हिसार

सीसवाल स्थित शिवालय में गए धोक लगाने और…

आदमपुर,
सीसवाल स्थित शिवालय में शुक्रवार देर रात दो वाहन चोरी हो गए। सूचना मिलने पर आदमपुर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में खैरमपुर निवासी श्रीभगवान ने बताया कि वह शिवरात्री के अवसर पर आयोजित जागरण में गया था। उसने अपनी स्कूटी मंदिर के पास खड़ी की थी। देर रात करीब 1 बजकर 30 मिनट पर वे वापिस आए तो स्कूटी गायब थी।

इसी प्रकार ढ़ाणी मो​हब्बतपुर निवासी सुरेश कुमार ने बताया कि वह देर रात करीब 11 बजे मंदिर के बाहर बाइक खड़ी की और शिवालय में धोक लगाने चला गया। वापिस आकर देखा तो मौके से बाइक गायब थी। आदमपुर पुलिस ने श्रीभगवान और सुरेश कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर तलाश आरंभ कर दी है।

Related posts

आशा वर्करों ने सिविल हॉस्पिटल में धरना देकर की नारेबाजी

विश्व रक्तदाता दिवस पर 406 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

क्वारेंटाइन सेंटर में ठहरे एक काेराेना पॉजिटिव रोगी का आरोप— दिया गया एक्सपायरी डेट का ओआरएस