हिसार

सीसवाल स्थित शिवालय में गए धोक लगाने और…

आदमपुर,
सीसवाल स्थित शिवालय में शुक्रवार देर रात दो वाहन चोरी हो गए। सूचना मिलने पर आदमपुर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में खैरमपुर निवासी श्रीभगवान ने बताया कि वह शिवरात्री के अवसर पर आयोजित जागरण में गया था। उसने अपनी स्कूटी मंदिर के पास खड़ी की थी। देर रात करीब 1 बजकर 30 मिनट पर वे वापिस आए तो स्कूटी गायब थी।

इसी प्रकार ढ़ाणी मो​हब्बतपुर निवासी सुरेश कुमार ने बताया कि वह देर रात करीब 11 बजे मंदिर के बाहर बाइक खड़ी की और शिवालय में धोक लगाने चला गया। वापिस आकर देखा तो मौके से बाइक गायब थी। आदमपुर पुलिस ने श्रीभगवान और सुरेश कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर तलाश आरंभ कर दी है।

Related posts

सत्यनगर में रेल हादसे में मारे गए मासूमों के परिजनों को सौंपी 80 हजार की राशि

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : जानलेवा होने लगा कोरोना संक्रमण, हुई किसान की मौत

23 मार्च से आढ़ती रहेंगे हड़ताल पर, बजरंग दास गर्ग ने कहा’सरसों की खरीद हो आढ़तियों के माध्यम से’