हिसार

18 जुलाई मंगलवार को आदमपुर में कैसा रहेगा मौसम, जानें अभी

आदमपुर,
मंगलवार को एक बार फिर आदमपुर क्षेत्र में सुबह 4 बजे से ही बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। लेकिन दोपहर बाद मौसम खुल जायेगा। शाम के समय फिर से बादल छाने और बूंदाबांदी की सम्भावना बनी हुई है।

मौसम उमस भरा रहेगा और हवा की गति 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रहने की सम्भावना है। मौसम विभाग के अनुसार सुबह के समय दृश्यता 7 किलोमीटर तथा दोपहर के समय 10 किलोमीटर की बनी रहेगी। पूरे आदमपुर क्षेत्र में सुबह 2.4 एमएम बारिश होने की सम्भावना है।

18 जुलाई को सूर्य सुबह 5 बजकर 39 मिनट पर उदय होगा और शाम को 7 बजकर 27 मिनट पर अस्त होगा। इस दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तथ न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है। शाम को समय आदमपुर क्षेत्र में 1 एमएम बारिश होने की सम्भावना है।

Related posts

हिसार के गौअभयारण्य के लिए लोहारू गऊशाला से प्रेरणा ले प्रशासन व नेता : हिन्दुस्तानी

Jeewan Aadhar Editor Desk

उपयोग के बाद मास्क का सुरक्षित निपटान भी जरूरी : उपायुक्त

आदमपुर गांव के ग्रामीणों ने बैठक कर उठाई अलग पंचायत की मांग