हिसार

आदमपुर : चोरी करने की प्लानिंग पड़ी उल्टी

आदमपुर,
ट्यूबैल का पंखा चुराने आए चोर उस समय उल्टे पांव भागने को मजबूर हो गए जब ग्रामीणों ने उनको घेर लिया। ग्रामीणों ने 2 चोरों को पकड़ लिया जबकि 3 मौके से भाग गए। आदमपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

पु​लिस को दी शिकायत में मोड़ाखेड़ा निवासी विरेंद्र सिंह ने बताया कि उसके खेत में चिनाई का काम चल रहा है। इसलिए ट्यूबैल का पंखा, कान्टेदार तार व लोहे की जाली आदि समान रख रखा है। 30 जुलाई को दोपहर करीब अढ़ाई बजे मोड़ाखेड़ा निवासी कृष्ण, पवन, कपिल, अमित व पवन भांजा ने मिलकर खेत में रखे ट्यूबैल के पंखा की बाल, कान्टेतार तार व लोहे की जाली चोरी करके उठाकर ले जाने लगे। इसी दौरान उसकी नजर उन पर गई।

शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने मिलकर इन चोरो को घेर लिया। कृष्ण और कपिल को मौके पर पकड़ लिया जबकि बाकि भागने में कामयाब हो गए। भागते समय वे कुछ समान चुराकर ले गए। आदमपुर पुलिस ने विरेंद्र सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

श्री कृष्ण प्रणामी सीनियर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम रहा शानदार, 7 विद्यार्थियों ने प्राप्त किए शत्—प्रतिशत अंक

Jeewan Aadhar Editor Desk

पिता को दिए पैसे बने राजइंद्राणी की मौत का कारण!

ब्राह्मण सभा के दो बार प्रधान रहे विश्वंभर दयाल शर्मा का निधन