आदमपुर,
ट्यूबैल का पंखा चुराने आए चोर उस समय उल्टे पांव भागने को मजबूर हो गए जब ग्रामीणों ने उनको घेर लिया। ग्रामीणों ने 2 चोरों को पकड़ लिया जबकि 3 मौके से भाग गए। आदमपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में मोड़ाखेड़ा निवासी विरेंद्र सिंह ने बताया कि उसके खेत में चिनाई का काम चल रहा है। इसलिए ट्यूबैल का पंखा, कान्टेदार तार व लोहे की जाली आदि समान रख रखा है। 30 जुलाई को दोपहर करीब अढ़ाई बजे मोड़ाखेड़ा निवासी कृष्ण, पवन, कपिल, अमित व पवन भांजा ने मिलकर खेत में रखे ट्यूबैल के पंखा की बाल, कान्टेतार तार व लोहे की जाली चोरी करके उठाकर ले जाने लगे। इसी दौरान उसकी नजर उन पर गई।
शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने मिलकर इन चोरो को घेर लिया। कृष्ण और कपिल को मौके पर पकड़ लिया जबकि बाकि भागने में कामयाब हो गए। भागते समय वे कुछ समान चुराकर ले गए। आदमपुर पुलिस ने विरेंद्र सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।