हिसार

गांव आदमपुर में दिन—दहाड़े किसान से लूटे 1 लाख 12 हजार रुपए


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

आदमपुर,
आदमपुर गांव में एक किसान के साथ मारपीट करके 1 लाख 12 हजार रुपए की लूट की गई है। घटना सुबह करीब 11 बजे की है। पीड़ित किसान मदनलाल जगाण का रहने वाला है। घटना के बाद उसने आदमपुर पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने घटना स्थल का दौरा किया और जांच आरंभ कर दी।

पुलिस को दी ​शिकायत में मदनलाल ने बताया कि मंगलवार को सुबह साढ़े दस बजे अपने घर जगाण से 1 लाख 12 हजार रुपए गांव दड़ौली में अपने बहनोई सुखदेव को देने के लिए निकला था। करीब 11 बजे वह आदमपुर गांव में ढाब रोड पर वाटर कुलर पर पानी पीने के लिए रुका।
इसी दौरान 25/26 साल के दो युवक बाइक पर सवार होकर वहां आएं और उससे 500 रुपए मांगने लगे।

मदनलाल ने बताया कि उसने 500 रुपए देने से इंकार कर दिया तो उन्होंने मारपीट करनी आरंभ कर दी और जेब से 1 लाख 12 हजार रुपए और मोबाइल छीन कर भाग गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ धारा 379ए/34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

Related posts

किसान-मजदूर होंगे एकजुट, घरों में लगाएंगे अंबेडकर-छोटूराम की प्रतिमाएं : चढूनी

Jeewan Aadhar Editor Desk

निशा कंसल बनी राष्ट्रीय नारी सशक्तिकरण संघ हरियाणा की प्रदेशाध्यक्ष

Jeewan Aadhar Editor Desk

उपायुक्त कार्यालय का सहायक जयबीर प्रकाश चार्जशीट, ऐच्छिक सेवानिवृति का आवेदन भी रद्द