आदमपुर,
आदमपुर पुलिस ने गश्त के दौरान गांव भाणा—सारंगपुर के बीच एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। युवक ने पुलिस को देखकर स्मैक को फैंक दिया था। लेकिन पुलिस की गश्ती टीम ने उसे शक के आधार पर रोक लिया।
जानकारी के मुताबिक, आदमपुर पुलिस ने रविवार को भाणा—सारंगपुर के बीच गश्त करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया। दरअसल, पुलिस की गश्त टीम को देखकर युवक ने अपनी पैंट की जेब से एक लिफाफा निकालकर फैंका और मुड़कर भागने की कोशिश करने लगा। इस पर पुलिस की टीम को उस पर शक हो गया। पुलिस ने पीछा करके उसे पकड़ लिया।
पुलिस ने युवक को पकड़ने के बाद पूछताछ की तो उसकी पहचान भाण निवासी अनुप कुमार के रुप में हुई।
पुलिस ने उससे भागने का कारण पूछा तो उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस पर पुलिस की टीम ने उससे फैंके गए लिफाफे के पास ले जाकर जांच की तो लिफाफे में स्मैक बरामद हुई। बाद में वजन करने पर स्मैक 3.60 ग्राम निकली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 21ए/61/85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।