हिसार

आदमपुर : शराब ठेके पर लूटपाट, शराब—बियर व नगदी लूट फरार

आदमपुर,
आदमपुर के निकटवर्ती गांव कालीरावण स्थित शराब ठेके से रविवार रात बोलेरो सवार युवक नगदी सहित शराब और बियर की बोतल लूटकर फरार हो गए। इतना ही नहीं आरोपियों ने ठेके का शटर डाउन कर ताला लगा दिया। ठेका खोलने पर धमकी देते हुए वहां से चलते बने। पूरे मामले की शिकायत गांव काजला निवासी शराब ठेकेदार विजेंद्र ने थाना अग्रोहा में दर्ज करवाई है।

विजेंद्र ने बताया कि रविवार रात करीब 8 बजे के लगभग ठेके पर एक बोलेरो गाड़ी नंबर 3040 आई, जिसमें 4 लड़के सोनू उर्फ पप्पल, हवा सिंह उर्फ पांडू निवासी कालीरावण और 2 अन्य सवार थे। जिनके उसे नाम नहीं पता हैं। उस समय ठेके पर सेल्समैन कालीरावण निवासी महेंद्र था। आरोपियों ने सभी को ठेके से बाहर निकाल दिया व ठेके के अंदर रखे गल्ले से लगभग 8000 रुपए निकाल लिए।

जाते हुए आरोपी शराब-बियर की बोतल लूटकर ले गए। ठेके का शटर गिराकर अपना ताला लगा दिया। जाते समय सेल्समैन महेंद्र को कहा कि ठेका खोलने कि हिम्मत की तो जान से मार देंगे। अग्रोहा पुलिस ने शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 392/506/34 के तहत मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

आदमपुर में शार्ट सर्किट से दुकान में लगी आग,आग बुझाते समय फायरमैन को लगा करंट

भगवान परशुराम जन सेवा समिति के आदमपुर इकाई के प्रधान कृष्ण शर्मा का निधन

Jeewan Aadhar Editor Desk

स्वच्छ पेयजल सप्लाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

Jeewan Aadhar Editor Desk