आदमपुर,
आदमपुर में भारतीय युवा अग्रवाल विकास परिषद की ओर से रविवार 29 अक्टूबर को आयोजित होने वाले भव्य डांडिया उत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम का शुभारंभ हिसार बिश्नोई सभा के पूर्व अध्यक्ष समाजसेवी प्रदीप बैनीवाल, सुरेश गर्ग शेरड़ा वाले, मनोज गोयल, मुरारी गोयल भाणा वाले, विकास गुप्ता व दयानंद जैन सयुंक्त रूप से करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस नेता रणवीर शर्मा और एडवोकेट भूपेंद्र बैनीवाल करेंगे।
जानकारी देते परिषद के अध्यक्ष अमित अग्रवाल व मुकेश गोयल ने बताया कि शाम सवा छह बजे हरियाणा ग्रीन्स में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में कस्बे के अनेक स्कूल व कालेजों के विद्यार्थी भाग लेंगे। कार्यक्रम में बैस्ट कपल, डांडिया क्वीन और स्मार्ट किड्स सहित अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।
बता दें, आदमपुर के इस डांडिया उत्सव को लोगों को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है। इस उत्सव में कूपन के द्वारा प्रवेश दिया जाता है और कूपन पर अंकित संख्या के आधार पर ड्रा निकाला जाता है। इसमें विजेताओं को विभिन्न प्रकार के उपहार देकर सम्मानित किया जाता है। कार्यक्रम शाम 6 बजे आरंभ होगा। इसके बाद देर रात तक कार्यक्रम चलेगा।