फतेहाबाद

युवा उत्थान-सहकारिता समाधान विषय पर युवा कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन

फतेहाबाद,
हरियाणा राज्य सहकारी विकास प्रसंद्य लिमिटेड (हरकोफेड) पंचकुला द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भोडिय़ा खेड़ा के सभागार में युवा उत्थान-सहकारिता समाधान विषय पर युवा कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हरकोफेड के सहायक सहकारी शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार गोयल ने विभाग की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य बारे बताया। उन्होंने सहकारिता के माध्यम से उच्च जीवन जीने बारे बताते हुए युवाओं को सहकारिता से जुडऩे हेतू प्रेरित किया। सहकारी समितियां निरीक्षक दौलत राम ने युवाओं को सहकारी समिति रजिस्ट्रर करवाने की प्रक्रिया बारे समझाते हुए विभिन्न तरह की सहकारी समितियां बनाने व स्वरोजगार अपनाने का आग्रह किया।
राजकीय आईटीआई भोडिय़ा खेड़ा के वर्ग अनुदेशक रामनिवास ने कार्यक्रम को ज्ञानवर्धक, रचनात्मक व मूल्यवान बताते हुए युवा शाक्ति से ऐसे कार्यक्रमों का लाभ लेने का आग्रह किया। अनुुदेशक राधेश्याम ने कार्यक्रम के अंत में आयोजन हेतू हरकोफेड व अधिकारियों का धन्यवाद किया और युवाओं के लिए ऐसे कार्यक्रम निरंतर करने का आग्रह किया। कार्यक्रम में संयोजक कृष्ण कुमार सहित राजकीय आईटीआई भोडिय़ा खेड़ा के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related posts

पशुओं के लिए आहार व हरा चारा की सुविधा के लिए दुकानें निर्धारित

महिला कार चालक ने मारी बाइक को टक्कर, बाइक चालक की मौत

सार्वजनिक स्थानों पर थूकने और मास्क न पहनने पर वसूला जाएगा जुर्माना : डीसी

Jeewan Aadhar Editor Desk