आदमपुर,
साल के इस अंत में उदयपुर फिर चर्चा में है यहां राजसी शादी होने वाली है। आदमपुर से भाजपा विधायक अपनी होने वाली आईएएस दुल्हनिया संग फेरे लेंगे। यह रायल वेडिंग शुक्रवार को उदयपुर में होने जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री स्व.भजनलाल के पौत्र एवं आदमपुर से विधायक भव्य बिश्नोई की आइएएस परी बिश्नोई से 22 दिसंबर को राजस्थान में होने जा रही ये शाही शादी सिर्फ अपने घरानों की वजह से ही चर्चा में नहीं है। बल्कि यह बुलाए जाने वाले मेहमानों की लिस्ट आदि की वजह से भी बेहद चर्चा में है। बहुचर्चित इस शादी में सिर्फ हरियाणा ही नहीं सात राज्य और केंद्र शासित राज्यों के चार लाख से ज्यादा मेहमान शिकरत करेंगे। इसके लिए वीवीआइपी मेहमानों समेत आम लोगों को भी निमंत्रण दिया गया है।
शादी एक रिसेप्शन कार्यक्रम तीन
पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई के बड़े बेटे विधायक भव्य एवं परी बिश्नोई तथा छोटे बेटे चैतन्य बिश्नोई की सृष्टि अरोड़ा से शादी की चर्चा इसलिए भी है, क्योंकि इस शादी में तीन रिसेप्शन कार्यक्रम होंगे। पहला 22 दिसंबर को उदयपुर में, दूसरा 26 दिसंबर को आदमपुर में प्रीतिभोज और 27 दिसंबर को दिल्ली में डिनर कार्यक्रम रखा गया है। इस शादी में तीनों परिवारों से बड़ी संख्या में मेहमान पहुंच रहे है। बताया जा रहा है कि इस रायल वेडिंग में कई राजनेता भी शिरकत करेंगे।
8 दिसम्बर से सैंकड़ों लोग खा रहे खाना
आदमपुर में रिसेप्शन भले ही 26 दिसम्बर को हो लेकिन इसकी तैयारियां 8 दिसम्बर से ही चल रही है। 8 दिसम्बर से ही टैंट व हलवाई की लेबर यहां आ चुकी है। बिश्नोई धर्मशाला में 8 दिसम्बर से ही 400 से 500 लोग के लिए खाना बन रहा है। आदमपुर में होने वाला यह शादी समारोह पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन बिश्नोई व कुलदीप बिश्नोई की शादी समारोह से भी अधिक बड़ा और भव्य है। बता दें, चंद्रमोहन बिश्नोई और कुलदीप बिश्नोई की शादी के समय अनाज मंडी के पीछे बने पार्क में टैंट लगा था जबकि इस बार उससे कई गुणा बड़ी पूरी अनाज मंडी को कवर किया गया है।
उप—राष्ट्रपति को लेकर बड़ी सरगर्मिया
आदमपुर में 26 दिसम्बर को होने वाले आशीर्वाद और रिसेप्शन कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के आने की तैयारियों की चर्चाएं जोर पकड़ने लगी है। प्रशासन उनके व अन्य वीआईपी के हैलीकॉप्टर उतारने के लिए विभिन्न शिक्षण संस्थानों के ग्राउंड का माप ले रहा है। चर्चाएं है कि 26 दिसम्बर को आदमपुर में 4 से 5 हैलीकॉप्टर उतारने की जगह तलाशी जा रही है। इसके लिए आदमपुर कॉलेज, राजकीय बहुतकनीकि संस्थान, हाई स्कूल व श्रीकृष्ण प्रणामी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के ग्राउंड प्रशासन की पसंद बने हुए है।