हिसार

आदमपुर : शादी के 9 साल बाद महिला बेटे को लेकर हुई लापता

आदमपुर,
आदमपुर क्षेत्र से संदिग्ध अवस्था में एक महिला अपने बेटे को लेकर लापता हो गई। महिला के पति ने आदमपुर पुलिस को शिकायत देकर महिला व बेटे का पता लगाने की गुजारिश की है। पति की शिकायत पर आदमपुर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

आदमपुर पुलिस को दी शिकायत में कोहली निवासी युवक ने बताया कि उसकी शादी करीब 9 साल पहले झारखंड के गिरिडीह जिला के जुमआ में हुई थी। उसकी दो संतान एक बेटा व बेटी है। 16 मार्च सुबह करीब 8 बजे उसकी पत्नी घर पर बिना किसी को कुछ बताएं बेटे को लेकर कहीं चली गई।

उसके बाद से उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। युवक ने बताया कि उसने अपने स्तर पर सभी जान—पहचान व रिश्तेदारी में उनके बारे में पूछताछ की। लेकिन कहीं से कुछ पता नहीं चल पाया। उसकी पत्नी का मोबाइल फोन भी लगातार बंद आ रहा है। आदमपुर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है।

Related posts

6 मार्च 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

आदमपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 16, मंगलवार को फिर 1 युवक मिला सं​क्रमित

पब्जी व अन्य एप्प बंद करने का युवाओं ने बताया सही निर्णय

Jeewan Aadhar Editor Desk