हिसार

आदमपुर : शादी के 9 साल बाद महिला बेटे को लेकर हुई लापता

आदमपुर,
आदमपुर क्षेत्र से संदिग्ध अवस्था में एक महिला अपने बेटे को लेकर लापता हो गई। महिला के पति ने आदमपुर पुलिस को शिकायत देकर महिला व बेटे का पता लगाने की गुजारिश की है। पति की शिकायत पर आदमपुर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

आदमपुर पुलिस को दी शिकायत में कोहली निवासी युवक ने बताया कि उसकी शादी करीब 9 साल पहले झारखंड के गिरिडीह जिला के जुमआ में हुई थी। उसकी दो संतान एक बेटा व बेटी है। 16 मार्च सुबह करीब 8 बजे उसकी पत्नी घर पर बिना किसी को कुछ बताएं बेटे को लेकर कहीं चली गई।

उसके बाद से उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। युवक ने बताया कि उसने अपने स्तर पर सभी जान—पहचान व रिश्तेदारी में उनके बारे में पूछताछ की। लेकिन कहीं से कुछ पता नहीं चल पाया। उसकी पत्नी का मोबाइल फोन भी लगातार बंद आ रहा है। आदमपुर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है।

Related posts

पर्वतारोही शिवांगी की हिम्मत व जज्बे के आगे कोरोना ने टेके घुटने

राकेश कुमार प्रधान व विरेंद्र कुमार सचिव निर्वाचित

कम्बाइन से गेहूं निकालने के दौरान लगी आग, आदमपुर व आसपास के गांवों में 4 जगह हुई आगजनी