हिसार

चौधरी तो ग्यो..ब्राह्मण सभा ने दी भाजपा उम्मीदवार का राजनीतिक और सामाजिक तौर पर बहिष्कार करने की चेतावनी

हिसार,
हरियाणा सरकार में मंत्री व हिसार लोकसभा प्रत्याशी रणजीत चौटाला के विवादित बयान पर ब्राह्मण समाज ने रोष जताया है। रविवार को ब्राह्माण सभा हिसार के प्रधान राजकुमार भारद्वाज ने ब्राह्मण धर्मशाला में कार्यकारिणी की बैठक बुलाई। बैठक में भाजपा प्रत्याशी रणजीत चौटाला द्वारा दिए गए ब्राह्मण समाज के खिलाफ विवादित बयान पर गहरा रोष प्रकट करते हुए भारद्वाज ने कहा कि हमने हमेशा समाज में भाईचारे का संदेश दिया है। ब्राह्मण सभा इस बयान की पुरजोर निंदा करती है।

गौरतलब है कि बीते दिनों रणजीत चौटाला ने अपने बयान में कहा था कि ब्राह्मणों ने हमेशा समाज को जात-पात के नाम पर बांटने का काम किया है। अब रणजीत चौटाला का यह बयान चुनावी मौसम में उनकी मुश्किलें बढ़ा सकता है।

ब्राह्मण सभा के प्रधान ने कहा कि रणजीत चौटाला अपने दिए गए बयान पर समाज से मांफी मांगे। चौटाला जब तक समाज से माफी नहीं मांगेगे तब तक ब्राह्मण सभा उनका राजनीतिक और सामाजिक तौर पर बहिष्कार करेगा।

Related posts

मंडी में गेहूं खरीद को लेकर विधायक जयप्रकाश ने मंत्री से की बातचीत

अनशन पर महिला की बिगड़ी तबीयत..निर्दयी बनी सरकार

महाराजा अग्रसेन के नाम से अग्रोहा में इंटरनेशनल स्कूल बनाया जाएगा : बजरंग गर्ग