हिसार

आदमपुर : सरकारी नौकरी का लालच देकर ठग ने लगाया लाखों का चूना

आदमपुर,
सरकारी नौकरी लगने के लालच में लाखों रुपए ठगवा देना आम बात हो गई है। रिश्वत देकर नौकरी की चाहत करने वाले लोगों के साथ लगातार ठगी होती रहती है लेकिन इसके बाद भी लोग पैसे देने से बाज नहीं आते। पैसे के दम पर किसी प्रतिभा का गला घोटकर सरकारी नौकरी की चाहत पालने वालों के खिलाफ भी पुलिस को एक्शन लेना चाहिए। अब ऐसा ही एक मामला आदमपुर पुलिस के पास आया है। जिसमें एक युवक सरकारी नौकरी की चाहत में लाखों रुपए ठगवा बैठा। अब होश आया तो आदमपुर पुलिस के पास चक्कर काट रहा है।

पुलिस को दी शिकायत में सीसवाल निवासी विनोद कुमार ने बताया कि लगभग 02 साल पहले उसकी मुलाकात गाजियाबाद के हिमांशु से हुई। मेरे बेरोजगार होने के चलते उसने रेलवे विभाग व गृह मंत्रालय के अफसरशाही में अपनी जान—पहचान बताते हुए सरकारी नौकरी लगवाने के लिए 3 लाख रुपए का रेट बताया। इस दौरान हिमांशु ने हरियाणा सरकार के पेपर पास करवाने का भी आश्वासन दिया।

विनोद कुमार ने बताया कि वो हिमांशु की बात में आ गया। इसके चलते उसने अपनी पत्नी के गहने गिरवी रखकर और पैसे ब्याज पर लेकर उसको 2 लाख 75 हजार दिए। इसमें 1 लाख 50 हजार रुपए नगद व 1 लाख 25 हजार रुपए बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद हिमांशु ने संदीप नामक युवक से मेरी बात करवाई। संदीप ने उसको बताया कि वह गृह मंत्रालय से बोल रहा है। उसने बताया कि आपकी वैरिफिकेसन आई हुई हैं। उसने एक मोबाइल नम्बर देते हुए उस पर मेरे से डॉक्यूमेंट व्हाट्सऐप पर लिए।

इसके बाद हिमांशु लगातार नौकरी ने लिए उसे टरकाता रहा। अब हिमांशु को जब फोन करता हूं तो वो गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देता है। इसके चलते विनोद कुमार ने हिमांशु की शिकायत आदमपुर पुलिस को दी। शिकायत के साथ हिमांशु की फोन रिकॉर्डिंग वाली पेन ड्राइव भी विनोद कुमार ने आदमपुर पुलिस को सौंपी है। आदमपुर पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद आरोपी हिमांशु के खिलाफ धारा 406, 420 व 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज करके कार्रवाई आरंभ कर दी है।

Related posts

एलआईसी के उत्तर भारत क्षेत्र 2019-20 की ट्रॉफी विजेता बने हिसार के विकास अधिकारी बलदेव कुमार विकास अधिकारी बलदेव कुमार के सम्मान में विजय यात्रा का किया आयोजन हिसार। भारतीय जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारी बलदेव कुमार के सम्मान में आज शहर में विजय यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा का आयोजन विकास अधिकारी बलदेव कुमार को पूरे उत्तर भारत में नेच पॉलिसी के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार मिलने की खुशी में किया गया। उल्लेखनीय के राजस्थान के जैसलमेर में भारतीय जीवन बीमा निगम उत्तरी क्षेत्र के ‘एलआईसी टॉप परफॉर्मर्स विकास अधिकारी सम्मेलनÓ का आयोजन किया गया। सम्मेलन का आयोजन भारतीय जीवन बीमा निगम के उत्तर क्षेत्रीय अध्यक्ष अनूप कुमार के नेतृत्व में हुआ। निगम के उत्तर भारत क्षेत्र के अंतर्गत रोहतक मण्डल, करनाल मण्डल, जोधपुर मण्डल, बीकानेर मण्डल, उदयपुर मण्डल, जयपुर मण्डल, चंडीगढ़ मण्डल, जालंधर मण्डल, लुधियाना मण्डल, शिमला मण्डल तथा जम्मू-कश्मीर की मण्डल तथा दिल्ली की तीनों मण्डल आते हैं। सम्मेलन में हिसार शाखा1 के विकास अधिकारी बलदेव कुमार को पूरे ‘उत्तर भारत क्षेत्रÓ में नेच-पॉलिसी के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। यह पुरस्कार हासिल कर बलदेव कुमार ने पूरे जोन में न सिर्फ हिसार का अपितु पूरे रोहतक मण्डल का नाम ऊंचा करने का काम किया। इसके लिए शाखा प्रबंधक राकेश वत्स, सहायक शाखा प्रबंधक (विक्रय) बलराज चौधरी तथा हिसार की पूरी प्रशासनिक और मार्केटिंग टीम बधाई की पात्र है। सम्मान समारोह में शाखा प्रबंधक राकेश वत्स ने कहा कि विकास अधिकारी बलदेव कुमार व उनकी पूरी टीम इस सम्मान की असली हकदार है। उत्तर भारत क्षेत्र 2019-20 की ट्रॉफी विजेता विकास अधिकारी बलदेव कुमार ने कहा कि यह सम्मान प्राप्त कर वह खुद को बहुत गौरवान्वित वह महसूस करते हैं। उनको इस बात की खुशी है कि वह भारतीय जीवन बीमा निगम के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि भारतीय जीवन बीमा निगम की हिसार शाखा-1 के सभी प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग और मार्गदर्शन ही उन्हें लगातार सफलता दिला रहा है।

Jeewan Aadhar Editor Desk

एडिशनल मंडी में बिना नक्शे के दीवार निकालने पर दुकानदारों ने जताया रोष

खेल हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा : रणधीर सिंह धीरू

Jeewan Aadhar Editor Desk