हिसार

नाबालिग छात्रा का पीछा कर अभद्र भाषा का प्रयोग करने, गंदे इशारे व हाथ पकड़ने के आरोप में दो नामजद

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर थाने के एक गांव में स्कूल जाते व आते समय नाबालिग छात्रा का पीछा करने, अभद्र भाषा का प्रयोग करने व हाथ पकड़ साथ चलने की बात कहने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीडि़त छात्रा की मां की शिकायत पर गांव के ही दो युवकों को नामजद करते हुए उनके विभिन्न धाराओं व पोस्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस को दिए ब्यान में आदमपुर खंड के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि उसकी करीब 14 वर्षीय बेटी गांव के सरकारी स्कूल में 7वीं कक्षा में पढ़ती है। गांव के ही दो युवक संतलाल व अमित जो कि आवारा और बदमाश किस्म के है एवं नशे का सेवन भी करते है उसकी लड़की का स्कूल जाते समय पीछा करते है, अभद्र भाषा का प्रयोग करते है व गंदे इशारे करते है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि जब उसकी बेटी स्कूल से वापिस आती है तब भी घर तक इसका पीछा करते है। इस बारे में उनकी बेटी ने उसे बताया था और उन्होंने उन दोनों को कई बार समझाने का प्रयास किया परंतु वे दोनों अपनी हरकतों से बाज नहीं आये और कहा कि तुम्हे जहां जाना है वहां जाओ हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। महिला ने बताया कि 26 फरवरी को दोपहर करीब 1 बजे जब उसकी बेटी स्कूल से वापिस आ रही थी तो दोनों युवकों ने उसका पीछा किया और हाथ पकड़कर उसे रोका व कहा कि उनके साथ स्कूटर पर बैठ जा और उनके साथ चल। वह जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर वहां से भागकर घर पर आई और सारी घटना बताई। उसने अपने पति को बुलाया और बेटी के साथ घटित हुई सारी बात बताई। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब वे दोनों उन्हें समझाने गए तो उन्होंने उनसे गाली गलोच की और दोबारा आने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर संतलाल व अमित को नामजद करते हुए उनके खिलाफ धारा 354ए, 354डी, 506, 341, 34 व पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

Related posts

आदमपुर में 2 दिवसीय इंटर पॉलिटैक्निक हैंडबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ

Jeewan Aadhar Editor Desk

सेल्फ डिफेंस कैंप का आयोजन, लड़कियों ने सीखें आत्मरक्षा के गुर

एसएचओ कप्तान सिंह को निलंबित करके की जाए शहर व सदर थाना के कार्यकाल की जांच : मनोज राठी