हिसार

आदमपुर : देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने होटल में मारी रेड, 2 युवतियों सहित 6 काबू, केस दर्ज

आदमपुर,
आदमपुर में डीएसपी ने देह व्यापार की सूचना के आधार पर छापामार कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं सहित होटल संचालक व मैनेजर सहित आधा दर्जन लोगों को काबू किया है। पुलिस ने होटल संचालक, मैनेजर व लड़कियां सप्लाई करने वाले दो लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार डीएसपी विजयपाल सिंह को सूचना मिली कि आदमपुर के चैतन्य होटल में देह व्यापार का धंधा किया जा रहा है एवं उस होटल को गांव खारिया निवासी राजवीर चलता है वहीं गांव खारिया निवासी प्रदीप मैनेजर के रूप में कार्य करता है। गांव किरतान निवासी कृष्ण व बीड़ बबरान निवासी मोनू इस होटल में लड़कियां सप्लाई करता है। सूचना मिलने पर डीएसपी विजयपाल सिंह ने एक रीडिंग टीम तैयार कर होटल में रेड की। पुलिस ने होटल से कोलकाता हाल बहरोड निवासी प्रतिमा, न्यू जलपाईगुड़ी के किशनगंज हाल हिसार निवासी सीमा के साथ-साथ होटल संचालक राजवीर, मैनेजर प्रदीप एवं लड़कियां सप्लाई करने वाले कृष्ण कुमार व मोनू को काबू किया। पुलिस ने राजबीर, कृष्ण, मोनू व कृष्ण के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

आदमपुर के होटलों में फल-फुल रहा देह व्यापार का धंधा
इस समय आदमपुर के अनेक होटलों में देह व्यापार का धंधा काफी फल-फुल रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऐसे कुछ होटल संचालक बाहर से युवतियां लाकर उनसे अनैतिक कार्य करवाते है। आदमपुर में इससे पहले भी दो अलग अलग दिनों में अलग-अलग होटल में डीएसपी की रेड के दौरान दो युवक-युवतियां संदिग्ध हालत में पकड़े गए थे। जिसके बाद आदमपुर पुलिस ने होटल संचालक पर केस दर्ज किया था।

Related posts

अग्रोहा से मोडाखेडा जाने वाले मार्ग का नाम चौ. भजनलाल के नाम पर रखने की मांग

एक्स वे कम्पनी के खिलाफ मामला दर्ज, चिटफंड की तर्ज पर काम करके ठगे 11 लाख रुपए

Jeewan Aadhar Editor Desk

सब्जी विक्रेता से बदमाशों ने किया लूट का प्रयास,दुकानदार के शोर मचाने पर सिर में ईंट मार कर भागे