हिसार,
यहां के हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में स्थित रामधन सिंह बीज फार्म की ओर से बागवानी व सब्जियों की नर्सरी प्रबंधन विषय पर 2 मार्च से सात प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा।
रामधन सिंह बीज फार्म के निदेशक डॉ. रामनिवास ने बताया कि बागवानी व सब्जियों की नर्सरी प्रबंधन विषय पर सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश के केवल 25 किसान भाग ले सकेंगे। प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए किसानों को सभी दस्तावेजों सहित अपना फार्म भरकर रामधन सिंह बीज फार्म के लुदास रोड स्थित कार्यालय में जमा करवाना होगा। किसानों को एक फोटो व आधार कॉपी कार्यालय में फार्म के जमा करनी होगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम के कोर्स संयोजक डॉ. अरविंद मलिक हैं, जिनसे कार्यालय समय में प्रशिक्षण संबंधी जानकारी ली जा सकती है। इसके अलावा डॉ. राजेश कथवाल व डॉ. कृष्ण कुमार से भी संपर्क किया जा सकता है। निदेशक ने बताया कि इस प्रशिक्षण का आयोजन भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के सहयोग से किया जा रहा है। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य किसानों को कृषि व बागवानी के क्षेत्र में कुशल बनाना है। इसके दौरान किसानों को व्यवहारिक रूप से बागवानी व सब्जियों की नर्सरी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएंगी। फार्म को विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलॉड किया जा सकता है। डॉ. रामनिवास ने बताया कि इस सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम से किसानों को अवश्य लाभ होगा और वे बागवानी व सब्जियों की नर्सरी का बेहतर प्रबन्धन सीखकर अपनी आय को भी बढ़ा सकते हैं।