हिसार

महंगाई को जायज बताने वाले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का पारिजात चौक पर फूंका जाएगा पुतला

आंदोलन विस्तार मोर्चा के पारिजात चौक पर किसान आंदोलन के पक्ष में जारी धरने पर बैठक में लिया गया निर्णय

हिसार,
मंगलवार 2 मार्च को दोपहर 1 बजे परिजात चौक हिसार पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का पुतला जलाया जाएगा। आंदोलन विस्तार मोर्चा के संजीव भोजराज एवं स्वदेशी जन जागरण आंदोलन के संयोजक रविन्द्र पानू ने संयुक्त बयान में बताया कि श्री धनखड़ का बढ़ती महगांई को जायज़ बताना भाजपा के अमानवीय चेहरे को दर्शाता है।
परिजात चौक पर किसान आंदोलन के पक्ष में आंदोलन विस्तार मोर्चा का धरना 63वें दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धनखड़ का डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस के हर रोज बढ़ रहे दामों को अर्थव्यवस्था के लिए जरूरी बताना देश की जनता के साथ धोखा है। उन्होंने कहा कि जिस भाजपा के नेता मंहगाई के विरोध में कल तक सडक़ों पर निर्वस्त्र होकर प्रदर्शन करते थे, आज उनका अहंकार इतना बढ़ गया है कि वो ही नेता महगांई को जायज़ ठहराते हैं। उन्होंने कहा कि आमजन कि चुप्पी को सरकार सहमति समझने की गलती ना करे। बैठक में राजेन्द्र यादव, महावीर शर्मा, जगदीश राय, बलराज सिंह मलिक, नरेंद्र मलिक, प्रशांत, हवासिंह यादव, ज्योति प्रकाश कौशिक आदि अनेक एक्टिविस्ट शामिल रहे।

Related posts

रोडवेज कर्मियों ने किया किसानों व आंगनवाड़ी महिलाओं के समर्थन में प्रदर्शन, चक्का जाम की दी चेतावनी

Jeewan Aadhar Editor Desk

आधार देने को बाध्य करने पर हो सकती है 10 साल तक की सजा व जुर्माना

Jeewan Aadhar Editor Desk

भाई सोमा शाह समिति हांसी की ओर से सातवां वार्षिक समारोह 7 को हांसी में