हिसार

मैनहोल के रिंग नहीं लगाने पर जेई को महापौर ने लगाई फटकार, ठेकेदार की पैमेंट रोकने के दिये आदेश

महापौर ने वार्ड सात की गलियों का किया निरीक्षण, टो वॉल से लेकर मैनहोल बनाने तक में मिली खामियां

हिसार,
मिलगेट स्थित विनोद नगर की गलियों का महापौर गौतम सरदाना ने निरीक्षण किया। इस दौरान लोगों ने सड़क निर्माण से लेकर सीवरेज संबंधी समस्याओं को महापौर के समक्ष रखा। महापौर गौतम सरदाना ने सीवरेज के मैनहोल के ढक्कन के साथ रिंग नहीं लगाने व ठेकेदार के कर्मचारियों के द्वारा लोगों के साथ बुरा व्यवहार करने पर फटकार लगाई। जेई को फटकार लगाते हुये महापौर ने कहा कि नियमित रूप से वर्क मॉनिटर करना उनका काम है। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि नियमित रूप से काम की जांच करते तो आज लोग इतने परेशान न होते। उन्हें मुझे बुलाकर अपना दर्द नहीं बताना पड़ता। भविष्य में इस प्रकार की कोई लापरवाही सामने आई तो कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एक्सईएन जयवीर सिंह डूडी, एसडीओ प्रवीण गंगवानी, जेई अंकुर, वार्ड पार्षद मनोहर लाल, जन स्वास्थ्य विभाग से सुपरवाइजर सौरभ सहरावत व मोहल्ले के लोग मौजूद रहे।
विनोद नगर की गली नंबर पांच व आस पास की गलियों के लोगों ने महापौर गौतम सरदाना को गलियों का निरीक्षण करवाया। उन्होंने दिखया कि हाल ही में बनाई गई सड़कों में मैनहोल के ढक्कन व जीटी के रिंग नहीं लगाये गये थे। वहीं खाली प्लाटों के साथ साथ सड़क बनाते समय टो वॉल नहीं बनाई गई थी। महापौर ने जेई व ठेकेदार दोनों को फटकार लगाते हुये जल्द से जल्द टो वॉल व मैनहोल व जीटी के रिंग लगाने के आदेश दिये। इतना ही नहीं, उन्होंने एक्सईएन जयवीर डूडी को जब तक पार्षद मनोहर लाल व गली के लोग संतुष्ट नहीं होते है। तब तक ठेकेदार की पैमेंट जारी न की जाये। लोगों व पार्षद के लिखित में संतुष्टि पत्र देने के बाद ही ठेकेदार को पैमेंट जारी की जाये। लोगों ने महापौर के समक्ष सीवरेज ब्लॉक व पेयजल सप्लाई नियमित रूप से नहीं आने की समस्या रखी। महापौर पर फोन कर जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन को पेयजल सप्लाई सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिये। वहीं सुपरवाइजर को सीवरेज की नियमित रूप से सफाई करवाने के निर्देश दिये। इस दौरान विनोद नगर की राधा, सुरेश शर्मा, रामचंद्र, रतन सिंह, बलबीर सिंह, ईश्वर सिंह, देव, रमाशंकर, सुरेंद्र, रामधारी, विश्व हिंदू परिषद के जिलाउपाध्यक्ष उमाशंकर, सतीश, अशोक, जनक सिंह व राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Related posts

हिसार की दो नन्हीं परियां विज्ञापन फिल्म व मॉडलिंग में बिखेरेगी अपना जादू

आईजी ने मंडल के पांच हवलदारों को पदोन्नत कर बनाया सहायक उप निरीक्षक

तबादला नीति से जानबूझ कर कर्मचारियों को किया जा रहा परेशान : यूनियन