हिसार

हिसार के विभिन्न बाजारों से निगम ने 65 किलो पॉलीथिन किया जब्त, 95500 का लगाया जुर्माना

हिसार,
पॉलीथिन को लेकर नगर निगम की टीम ने सोमवार को शहर के विभिन्न बाजारों में अभियान चलाया। इस दौरान टीम निगम टीम ने गोबिंदगढ़ बाजार, जहाजपुल चौक व जलेबी चौक एरिया में दुकानों पर छापेमार कार्रवाई करते हुये 65 किलोग्राम कैरी बैग व अन्य प्रकार का पॉलीथिन जब्त किया।
सीएसआई देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि एएसआई रोहित की अगुवाई में निगम की टीम ने सोमवार को बाजारों में पॉलीथिन को लेकर अभियान चलाया। टीम में प्रवीण कुमार, पवन कुमार, बिश्न सिंह, सुनील कुमार, सुरेंद्र कुमार, राजेश कुमार शामिल थे। टीम 8 चालान दुकानदारों के किये और 95500 रूपये का जुर्माना लगाया। टीम ने पॉलीथिन जब्त करने के साथ साथ दुकानदारों व व्यापारियों को पॉलीथिन प्रयोग नहीं करने को लेकर समझाया। उन्हें बताया कि पॉलीथिन के कारण पर्यावरण को कितना नुकसान पहुंचता है।

Related posts

सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान

जन्माष्टमी पर इस साल बन रहा है बहुत ही दुर्लभ संयोग

सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर चुनाव में सरकार ने की महिलाओं व दलित वर्ग की उपेक्षा

Jeewan Aadhar Editor Desk