हिसार

हिसार के विभिन्न बाजारों से निगम ने 65 किलो पॉलीथिन किया जब्त, 95500 का लगाया जुर्माना

हिसार,
पॉलीथिन को लेकर नगर निगम की टीम ने सोमवार को शहर के विभिन्न बाजारों में अभियान चलाया। इस दौरान टीम निगम टीम ने गोबिंदगढ़ बाजार, जहाजपुल चौक व जलेबी चौक एरिया में दुकानों पर छापेमार कार्रवाई करते हुये 65 किलोग्राम कैरी बैग व अन्य प्रकार का पॉलीथिन जब्त किया।
सीएसआई देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि एएसआई रोहित की अगुवाई में निगम की टीम ने सोमवार को बाजारों में पॉलीथिन को लेकर अभियान चलाया। टीम में प्रवीण कुमार, पवन कुमार, बिश्न सिंह, सुनील कुमार, सुरेंद्र कुमार, राजेश कुमार शामिल थे। टीम 8 चालान दुकानदारों के किये और 95500 रूपये का जुर्माना लगाया। टीम ने पॉलीथिन जब्त करने के साथ साथ दुकानदारों व व्यापारियों को पॉलीथिन प्रयोग नहीं करने को लेकर समझाया। उन्हें बताया कि पॉलीथिन के कारण पर्यावरण को कितना नुकसान पहुंचता है।

Related posts

आदमपुर : दड़ौली रोड स्थित एक मकान पर पुलिस की छापेमारी, एक गिरफ्तार—जानें पूरा मामला

Jeewan Aadhar Editor Desk

शाहरूख खान बने एआईवाईएफ के जिला प्रधान

Jeewan Aadhar Editor Desk

बाडो पट्टी टोल पर किसानों का धरना, प्रदर्शन रहा जारी