हिसार

उकलाना में किसानों ने तहसील परिसर में धरना देकर रखी मांगे

नरमा, धान व बाजरा की खराब हुईं फसलों के मुआवजे और बीमा राशि में हुई अनियमितता को उठाया

उकलाना मंडी, (ईश्वर धर्रा)। अखिल भारतीय किसान सभा उकलाना ने वर्ष 2020 के नरमा, धान व बाजरा की खराब हुईं फसलों के मुआवजे और बीमा राशि में हुई अनियमितता को लेकर तहसील कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसील प्रधान भूप सिंह, धर्मवीर बिठमड़ा ने संयुक्त रूप से की जबकि संचालन दयानंद चमारखेड़ा ने किया।
धरना प्रदर्शन में जिला प्रधान शमशेर नंबरदार, जिला सचिव सतबीर जाखोद व राज्य कमेटी सदस्य कॉमरेड प्रदीप मुख्य वक्ता रहे। जिला प्रधान शमशेर नंबरदार ने बताया कि बीमा राशि को लेकर बीमा कंपनी कृषि विभाग और राजस्व विभाग ने किसानों के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है। किसानों के खातों से जबरदस्ती 1600 रुपए प्रति एकड़ काट लिए और आज मुआवजे के नाम पर 200, 300, 400 रुपए प्रति एकड़ देकर किसानों के साथ घोर नाइंसाफी की गई है। जिला सचिव सतबीर जाखोद ने बताया कि किसान सभा किसानों के साथ हुए इस धोखे को सहन नहीं करेगी और एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।कॉमरेड प्रदीप सिंह ने बताया कि इसी कड़ी में किसान मजदूर संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर 8 मार्च को किसानों और मजदूरों की संयुक्त विशाल रैली की जाएगी जिसे किसानों ओर मजदूरों के नेता संबोधित करेंगे।
आज के इस धरने में इन्द्र, ओमप्रकाश, सुनील, पाबड़ा, ताराचंद, रोशनी नया गांव, सतीश बिठमरा, जुगतीराम, ओसर सरपंच फरीदपुर, जगदीश, भलेराम किनाला, राजेन्द्र किनाला, खेत मजदूर यूनियन नेता कॉमरेड मियांसिंह, जसबीर फरीदपुर आदि शामिल रहे।

Related posts

आदमपुर : हे राम! चोर स्कूल का मेन गेट ही उखाड़ कर ले गए

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : समाजसेवी विजय सोनी का निधन

Jeewan Aadhar Editor Desk

क्रमिक अनशन पर बैठकर गरजी आंगनवाड़ी महिलाएं, गीतों में दर्शाया रोष

Jeewan Aadhar Editor Desk