हिसार

हिसार में चारों टोल लगातार फ्री, महिलाओं व स्कूली छात्राओं ने गीत गाकर सरकार को चेताया

किसानों ने की सरकार के खिलाफ नारेबाजी, टोलों पर बढ़ रही ग्रामीणों की भीड़

हिसार,
विभिन्न किसान संगठनों के आह्वान पर चल रहे किसान आंदोलन की कड़ी में अब टोलों पर ग्रामीण क्षेत्रों से पहले की बजाय ज्यादा भीड़ जुड़ने लगी है। इसी के साथ जिले के चारों टोल 67वें दिन भी टोल फ्री रहे और किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। टोल प्लाजा चौधरीवास पर 67वें दिन जारी धरने की संयुक्त अध्यक्षता जयपाल तेतरवाल व शंकरलाल वर्मा गावड़ ने की।
धरने को मुख्य वक्ता के तौर पर अखिल भारतीय किसान सभा के जिला सचिव सुबे सिंह बूरा, किसान नेता सतपाल काजला, ज्ञानीराम देवा, सोमवीर पिलानिया, अनु सूरा व बलवीर प्रजापत ने संबोधित किया। धरने में क्रमवार चार्ट अनुसार गांव गावड़ व गांव चौधरीवास के किसान, मजदूर, युवा व महिला किसानों ने भाग लिया। धरने में महिलाओं व स्कूली नन्हीं बच्चियों ने शिक्षाप्रद, क्रांतिकारी, सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि रबी फसल की कटाई के बाद तमाम महिलाएं भी किसान मजदूरों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस आंदोलन को बुलंदी पर पहुंचाएंगी।
इस दौरान गुजरात के सूरत इलाने से जम्मू जा रहे मुस्लिम समाज के बुजुर्ग, युवा व महिलाएं भी चौधरीवास टोल पर रूके और आंदोलनकारियों से बातचीत की। ये लगभग एक घंटे तक टोल पर रूके, जलपान लिया और आंदोलनकारियों की कुशलक्षेम पूछते हुए उनकी सफलता की कामना की।

धरने में गांव गावड़ से कृष्ण प्रधान, जयसिंह, धर्मसिंह, रोशन, गुगनराम, शंकरलाल, मांगेराम, सुरेंद्र बेनीवाल, निर्मल, मोहन, हनुमान, राजेश, कुलदीप, राजेंद्र, मन्साराम, विपिन, विक्रम, अनिल, सोमबीर और गांव चौधरीवास से अमरदीप, गोविंद, सुभाष धायल, बिजेंदर, कलावती, कमला, मनोहरी, ओम पति, मुकेश, शकुंतला, सेवापती, मंजू, प्रमिला, बाला, प्रेम देहड़ू, रामस्वरूप, बलवीर प्रजापत, भोलाराम, इंद्रखान लोहार, इकबाल खान, स. कक्का सिंह, राजेश सिहाग, भूप सिहाग, रामदेव सहारण इत्यादि किसान मजदूर युवा शामिल रहे।

Related posts

अध्यापक संघ 27 को निजीकरण विरोध दिवस के रूप में मनाएगा : सुतारद्दीन मिर्जा

Jeewan Aadhar Editor Desk

दर्शन अकादमी के विद्यार्थियों ने दी संतुलित आहार पर प्रस्तुति

Jeewan Aadhar Editor Desk

जय मां दुर्गा मंडल ने बैकुंठ धाम में आरा मशीन लगवाई