हिसार

संशोधित व नवीनत्तम जानकारियों के साथ 40 वर्षों बाद प्रकाशित होगा हिसार जिले का गजेटियर : डीसी

विभागाध्यक्षों को गजेटियर के लिए जल्द से जल्द सूचनाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश

हिसार,
हिसार जिले का गजेटियर लगभग 40 वर्ष के बाद संशोधित तथा नवीनत्तम जानकारियों के साथ दोबारा से प्रकाशित किया जाएगा। इसके लिए सभी विभागों से सूचनाएं, महत्वपूर्ण तथ्य तथा योजनाओं की जानकारी संकलित की जा रही है।
जिला प्रशासन गजेटियर के लिए तुरंत व स्टीक सूचनाओं के लिए गंभीर है। प्रशासन के ध्यान में आया है कि कुछ विभागों द्वारा अभी तक भी या तो सूचना नहीं भेजी गई है या भेजी गई सूचनाएं अधूरी हैं। ऐसे विभागों की समीक्षा के लिए बुधवार को एक बैठक का आयोजन भी किया जाएगा। उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी का कहना है कि गजेटियर एक अधिकृत व प्रमाणिक दस्तावेज है, जिसमें संपूर्ण जिले की भौगोलिक, ऐतिहासिक, सामाजिक व आर्थिक जानकारियों को संकलित कर प्रकाशित किया जाता है। इसलिए विभागों के अध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि गजेटियर में सम्मिलित की जाने वाली विषय सामग्री और सूचनाएं अधूरी न हो। भेजी गई जानकारियां पूरी तरह से प्रमाणिक हों। सभी विभागाध्यक्ष इस कार्य को प्राथमिकता पर लेते हुए जल्द से जल्द सूचनाएं उपायुक्त या जिला राजस्व अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करवाएं। इसमें सम्मिलित की जाने वाली सूचना और सामग्री का स्त्रोत अथवा प्रमाण भी अवश्य दें।

Related posts

श्री कृष्ण प्रणामी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ऑनलाइन पढ़ाई आरंभ

नाबालिग छात्रा से प्यार का नाटक.. फिर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग—मामला दर्ज

Jeewan Aadhar Editor Desk

नववर्ष के उपलक्ष में अग्रोहा धाम में भव्य भजन संध्या व संस्कृतिक कार्यक्रम 31 को- बजरंग गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk