हिसार

आदमपुर में शनिवार को 2 नए केस मिले कोरोना पॉजिटिव

आदमपुर,
आदमपुर में शनिवार को 2 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले है। पॉजिटिव मिले केस में एक युवक की उम्र 20 साल की है तथा दूसरे के उम्र 25 के कारीब बताई जा रही है।

रविदास नगर व जवाहर नगर में शनिवार शाम को कोरोना के 2 नये केस की पुष्टि हुई है। दोनों की ट्रेवल हिस्ट्री मुम्बई व दिल्ली की बताई जा रही है। आदमपुर के रविदास नगर में मुम्बई से मई के अंतिम सप्ताह में लौटा 25 वर्षीय की युवक दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि परिजनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

बताया जाता है कि 29 मई से पॉजिटिव युवक व उसके परिजन घर में ही क्वारंटाइन थे। कुछ दिन पहले युवक को खांसी, जुकाम व बुखार के लक्षण मिले तो 11 जून को सभी का सैंपल लिया गया। जिसमें युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव और परिजनों की रिपोर्ट नेगटिव आई है। वहीं जवाहर नगर में मिला 20 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव युवक दिल्ली से लौटा है। यवुक का घर गणेश चौक मार्कीट के पास बताया जा रहा है।

Related posts

अधिक पैदावार व आमदनी के लिए फसल विविधिकरण समय की मांग : डॉ. ए.के. सिंह

एनीमिया मुक्त हिसार अभियान के तहत 945 महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य की जांच

स्पेशल गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा दिया जाए व फसलें खरीदी जाएं : किसान सभा