धर्म

परमहंस संत शिरोमणि स्वामी सदानंद जी महाराज के प्रवचनों से— 349

महाभारत काल के समय में द्रौपदी के कहने पर भीम कमल का फूल लेने के पर्वत के पास सरोवर पर जा रहे थे। भीम में कई हाथियों के बराबर बल था। उनके बल के आगे अच्छे से अच्छे बलशाली धाराशाही हो जाते थे।

भीम जब सरोवर पर जा रहे थे तो रास्ते में उन्हें वृद्ध वानर मिलता है। भीमसेन उसकी पूंछ को लांघकर जाना नहीं चाहते थे, तो उन्होंने वानर से पूंछ हटाने के लिए कहा लेकिन वानर ने कहा कि इस उम्र में बार-बार हिल नहीं सकता हूं। तुम तो काफी बलशाली हो, तो एक काम करो तुम ही मेरी पूंछ हटाकर चले जाओ।

इसके बाद भीम पूंछ को हटाने के लिए हल्के हाथ का प्रयोग किया। लेकिन पूंछ नहीं हिली। ये देखकर भीम अपने संपूर्ण बल से पूंछ हटाने की कोशिश करते है लेकिन पूंछ एक इंच भी नहीं हिल पाती है। इसके बाद भीम समझ जाते हैं कि यह कोई साधारण वानर नहीं है वह हाथ जोड़ प्रणाम करते हैं। इसके बाद वह उनसे परिचय देने का निवेदन करते हैं। वृद्ध वानर अपने असली रूप में आते हैं। पवन पुत्र हनुमान भीम को अहंकार छोड़ने की सीख देते हैं।

धर्मप्रेमी सुंदरसाथ जी, कभी भी अपने ज्ञान और बल पर घमंड नहीं करना चाहिए। अहंकार व्यक्ति की बुद्धि की आंखों को बंद कर देता है। इसके बाद उसे ठीक—गलत, नैतिक—अनैतिक और धर्म—अधर्म का ज्ञान नहीं रहता। वह अपने अहं की पूर्ति के गलत कार्य करने लगता है। इसलिए अहंकार को आने से पूर्व ही भक्ति व सत्संग के माध्यम से रोक दो।

Related posts

देवी देवताओं की भक्ति से मन को मिलती शांति : बजरंग गर्ग

परमहंस संत शिरोमणि स्वामी सदानंद जी महाराज के प्रवचनों से—314

स्वामी राजदास : ध्रुव

Jeewan Aadhar Editor Desk