हिसार

कोरोना से सावधान रहे जनता, पुलिस चलाएगी जागरूकता अभियान : एसपी

निर्देशों की पालना न करने वालों के काटे जाएंगे चालान

हांसी,
पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत ने कहा है कि कोरोना महामारी अभी तक खत्म नहीं हुई है। इससे बचाव के लिए सरकार द्वारा निर्धारित आदेशों की पालना करनी जरूरी है। यदि कोई व्यक्ति मास्क का प्रयोग नही करता है तो 500 रुपये जुर्माना वसूल किया जायेगा।
पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार राज्य स्तर पर 16 मार्च तक मास्क पहनने बारे विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं। इस बारे में पुलिस जिला हांसी के सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, प्रबंधक थाना, चौकी इंचार्ज, महिला यूनिट, यातायात प्रबंधक को विशेष जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गए हैं। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि सोशल डिस्टेंस का पालन करें व 2 गज की दूरी बनाकर रखें। इसके अलावा सेनेटाइजर व मास्क का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि आदेशों की पालना न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जरूरी काम हो तो घर से निकले तथा मास्क का प्रयोग करें। भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें तथा साफ—सफाई का विशेष ध्यान रखें ताकि कोरोना से बचाव हो सकें।

Related posts

हिसार में बुखार से एक व्यक्ति और एक बच्चे की मौत, कोरोना जांच के लिए सैंपल भेजे

बिश्नोई समाज ने दिया था पर्यावरण का बड़ा संदेश, जानें पर्यावरण के लिए हुए 4 बड़े आंदोलन

फिटर रेहड़े ने मारी बाइक सवार को टक्कर, युवक की मौत