हिसार

कोरोना से सावधान रहे जनता, पुलिस चलाएगी जागरूकता अभियान : एसपी

निर्देशों की पालना न करने वालों के काटे जाएंगे चालान

हांसी,
पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत ने कहा है कि कोरोना महामारी अभी तक खत्म नहीं हुई है। इससे बचाव के लिए सरकार द्वारा निर्धारित आदेशों की पालना करनी जरूरी है। यदि कोई व्यक्ति मास्क का प्रयोग नही करता है तो 500 रुपये जुर्माना वसूल किया जायेगा।
पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार राज्य स्तर पर 16 मार्च तक मास्क पहनने बारे विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं। इस बारे में पुलिस जिला हांसी के सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, प्रबंधक थाना, चौकी इंचार्ज, महिला यूनिट, यातायात प्रबंधक को विशेष जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गए हैं। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि सोशल डिस्टेंस का पालन करें व 2 गज की दूरी बनाकर रखें। इसके अलावा सेनेटाइजर व मास्क का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि आदेशों की पालना न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जरूरी काम हो तो घर से निकले तथा मास्क का प्रयोग करें। भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें तथा साफ—सफाई का विशेष ध्यान रखें ताकि कोरोना से बचाव हो सकें।

Related posts

हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी 14 को करेगी हिसार में प्रदर्शन

Jeewan Aadhar Editor Desk

स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए एचएयू स्थित एबिक में बेकरी व कान्फेंशनरी यूनिट स्थापित

Jeewan Aadhar Editor Desk

रामपुरा मोहल्ला के गीता भवन में कोरोना वेक्सीनेशन शिविर एक जुलाई को : डा. योगेश बिदानी