हिसार

महिला दिवस पर महिला सफाई कर्मचारी देंगी विशेष प्रस्तुति

जिंदल ज्ञान केंद्र में संयुक्त आयुक्त ने महिलाओं के साथ की बैठक

हिसार,
8 मार्च को महिला दिवस पर गुरू जंभेश्वर विज्ञान एंव प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिससे नगर निगम की ओर से महिला सफाई कर्मचारी हिस्सा लेगी। इसको लेकर नगर निगम संयुक्त आयुक्त बेलिना ने महिला सफाई कर्मचारियों के साथ जिंदल पार्क ज्ञान केंद्र में बैठक की।
संयुक्त आयुक्त बेलिना ने सफाई कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपना बेहतर प्रदर्शन करने को कहा। आज के युग में महिलाएं पुरूषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है। महिला दिवस महिलाओं के लिये विशेष दिन होता है। उन्होंने बताया कि गुरू जंभेश्वर विज्ञान एंव प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में हरियाणवी, हिंदी, पंजाबी गीतों पर नृत्य प्रतियोगिता होगी। वहीं विशेष भजनों का आयोजन होगा। जिसमें महिलाएं भजन प्रस्तुत करेगी। उन्होंने कहा कि सांस्कृति कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाली महिलाओं को शिक्षकों द्वारा विशेष रूप से ट्रेनिंग दी जाएगी। इस अवसर सीएसआइ देवेंद्र बिश्नोई, एएसआइ रोहित व कपिल आदि मौजूद रहे।

Related posts

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताए नशे के दुष्प्रभाव

पहले रक्तदान—फिर कन्यादान : आदमपुर में एएसआई ने बेटी की शादी में रक्तदान शिविर लगाकर मिशाल कायम की

नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में हिसार की आध्या तायल ने झटका कांस्य पदक

Jeewan Aadhar Editor Desk