हिसार

ऑटो मार्केट फेज 3 में बड़ी कार्रवाई, पांच वाहन जब्त करने के साथ तीन कमरे गिराये

10 दुकानों के शेड हटाये और साढ़े 4 घंटे तक निगम टीम ने कार्यवाही की

हिसार,
शहर में अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर निगम की टीम नियमित रूप से बाजारों में कार्यवाही कर रही है। बुधवार को नगर निगम की टीम ने ऑटो मार्केट फेज 3 में अतिक्रमण हटाने को लेकर बड़ी कार्यवाही की। निगम टीम ने पांच वाहन, 10 दुकानों के आगे से शेड व तीन कमरों को गिराया, साथ ही व्यापारियों की दुकानों पर नोटिस चस्पा किये गये। निगम की बड़ी कार्यवाही और भारी अमले को देखकर व्यापारियों ने अपना विरोध जताया और नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग से मिलने के निगम कार्यालय पहुंचे। जहां पर निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने व्यापारियों को कहा कि अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्यवाही टीम की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। व्यापारी सड़क, फुटपाथ व खाली प्लाटों में कब्जा न करें और अतिक्रमण हटाने में टीम का सहयोग करें। वहीं खोखे लगाकर बैठे हुये मिस्त्री आदि को फुटपाथ व सड़क पर कब्जा न करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को सुविधा मुहैया करवाने को लेकर नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्यवाही कर रही है। नगर निगम एक्सईएन जयवीर सिंह डूडी, एमई प्रवीण गंगवानी, तहबाजारी इंचार्ज सुरेंद्र वर्मा, महावीर, धर्मबीर, जितेंद्र आदि कर्मचारियों की टीम के साथ कार्यवाही की गई।
एक्सईएन जयवीर सिंह डूडी ने बताया कि सुबह साढ़े 11 बजे अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर निगम की टीम ने अपनी कार्यवाही शुरू की थी। साढ़े 4 घंटे तक निगम की कार्यवाही चली है। निगम टीम जेसीबी, क्रेन , ट्रेक्टर ट्राली व कर्मचारियों की टीम के साथ कार्यवाही को लेकर पहुंची थी। इस दौरान पुराना ट्रक, हाइवा की बॉडी, पिकअप, टाटाएस व ऑटो आदि जब्त किया है। वहीं फुटपाथ पर बने तीन कमरे गिराये और 10 दुकानों के आगे के शेड हटाने की कार्यवाही की गई है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने को लेकर टीम की कार्यवाही निरतंर जारी रहेगी। व्यापारियों ने टीम का सहयोग करने का आश्वासन दिया है कि स्वयं सामान हटाना शुरू कर दिया है। लेकिन निगम टीम नियमित रूप से मौका निरीक्षण करेंगी और कार्यवाही करेगी।

Related posts

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर बच सकते हैं महामारी से : डॉ. सचिन मित्तल

मार्केट कमेटी की आय में 1 करोड़ 21 लाख का इजाफा

महिला ने जजपा जिला अध्यक्ष रमेश गोदारा पर दर्ज करवाया दुष्कर्म का केस

Jeewan Aadhar Editor Desk