आदमपुर,
मंडी आदमपुर के नक्शा बदलने की शुरुआत इस हफ्ते से शुरु हो चुकी है। इसके चलते आदमपुर का न केवल नक्शा बदल जाएगा बल्कि व्यापार जगत पर भी असर पड़ेगा। कहीं काम मंदा होगा तो कहीं काम अचानक दोगुणा से ज्यादा हो जाएगा। जी हां, मंडी आदमपुर में रेलवे ने बड़े स्तर पर विकास कार्य करने की शुरुआत कर दी है। ठेकेदार अपनी लेबर सहित यहां आ गया है और काम की शुरुआत कर चुका है। भारतीय रेलवे के बुनियादी ढांचे को बेहतर और उन्नत बनाने की दिशा में बीकानेर रेल मंडल ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत मंडी आदमपुर के रेलवे स्टेशन को पुनर्विकसित किया जा रहा है। इसके लिए मोदी सरकार ने 11.93 करोड़ रुपये का भारी—भरकम बजट भेजा है।
वर्षों पुराना रेलवे स्टेशन टूटेगा
मंडी आदमपुर का वर्षों पुराना रेलवे स्टेशन को तोड़कर एडिशनल मंडी की सीधाई में शिफ्ट किया जाएगा। वर्तमान समय में जहां पुलिस चौकी है वहां पर मंडी आदमपुर रेलवे स्टेशन का नया भवन बनेगा। रेलवे पार्क की आधी जमीन पर पार्किंग बनेगी और आधी जमीन पर भव्य पार्क बनेगा। रेलवे स्टेशन पर आने के लिए मुख्य गेट एडिशनल मंडी की सड़क पर बनेगा। इससे आमजन को रेलवे स्टेशन पर आने के लिए खुली सड़क मिलेगी। वर्तमान समय में रेलवे स्टेशन पर आने के लिए कोई भी मुख्य या खुली सड़क नहीं है। वहीं मुख्य रेलवे स्टेशन के सामने जवाहर नगर की तरफ प्लेटफार्म को ऊँचा ऊठाकर इस फुटब्रिज का निर्माण किया जाएगा।
बनेगा भव्य और आधुनिक रेलवे स्टेशन
मंडी आदमपुर रेलवे स्टेशन का नया भवन काफी आधुनिक और भव्य होगा। इसमें शीशे के डोर व भव्य लाइटिंग लगेगी। यात्रियों के लिए वातानुकूलित विश्रामगृह भी बनेगा। महिला—पुरुषों के आधुनिक शौचालयों के साथ—साथ दिव्यांगों के लिए अनेक प्रकार की सुविधाओं को ध्यान में रखकर निर्माण किया जाएगा। नए रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए चाय—नाश्ते की दुकानों का भी निर्माण होगा। वाटर कुलर सहित आधुनिक सीट लगाई जाएगी। जगह—जगह एलईडी व सीसीटीवी कैमरे लगाएं जायेंगे।
बड़ी पार्किंग बनेगी
रेलवे स्टेशन के दोनों तरफ पार्किंग एरिया बनेगा। मुख्य पार्किंग एडिशनल मंडी की तरफ बनेगी। यहां पर आटो रिक्शा के लिए अलग से एरिया बनेगा। पार्किंग के साथ ही भव्य गेट बनेगा। यह रेलवे स्टेशन का मुख्य गेट होगा जोकि एडिशनल मंडी की तरफ होगा। वाहन रेलवे स्टेशन से करीब 200 मीटर की दूरी पर पार्क होंगे। यात्रियों को कोई असुविधा न हो इसको ध्यान में रखते हुए मुख्य गेट से पार्किंग तक काफी चौड़ा रस्ता रखा जाएगा।
बदल जाएगा आदमपुर का व्यापार का क्षेत्र
रेलवे स्टेशन का नया भवन बनने के बाद आदमपुर का व्यापार क्षेत्र मेन बाजार से शिफ्ट होकर एडिशनल मंडी, नई अनाज मंडी के पीछे की सड़क व लाला लखीराम पुरानी बिल्डिंग की तरफ आ जाएगा। वहीं तोता राम मार्केट, दरवाजे में बनी मार्केट व उसके आसपास के क्षेत्र पर सबसे बुरा असर पड़ेगा।