हिसार

आदमपुर में बड़ा खेला, सचिव बने असली बाजीगर, महाशिवरात्रि पर बदल गई पूरी बाजी

आदमपुर,
आदमपुर में शिव महारात्रि में बड़ा खेला हो गया। मंगलवार की रात मार्केटिंग बोर्ड ने आदमपुर के सचिव राहुल यादव को सस्पेंड कर दिया था। उनके सस्पेंड होने पर व्यापारियों ने खुशी जाहिर करते हुए बुधवार सुबह अपना धरना समाप्त कर दिया। धरना समाप्त होने के बाद व्यापारी अपनी दरी समेटने में ही लगे थे उसी समय सूचना आई कि मार्केटिंग बोर्ड ने सचिव राहुल यादव को इसी पद पर आदमपुर में ही बहाल कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, मार्केटिंग बोर्ड ने बुधवार को पत्र जारी करके कहा कि राहुल यादव, सचिव-सह-कार्यकारी अधिकारी, मार्केट कमेटी, आदमपुर को आदेश संख्या सीएंडई-1-2025/242/12313-324, दिनांक 25.02.2025 के तहत निलंबित किया गया था, उनके खिलाफ लंबित विभागीय जांच के प्रति पूर्वाग्रह के बिना उन्हें बहाल किया जाता है। बहाली पर, उन्हें मार्केट कमेटी, आदमपुर में इसी पद पर तैनात किया जाता है। इस आदेश के बाद फिल्म बाजीगर का डायलॉग हवा में तैरना लगा है ​’हार के जीतने वाले को ही बाजीगर कहते हैं।’

अधिकारी पर मंगल पड़ा था भारी
व्यापारियों ने तीन दिन धरना देने का ऐलान किया। धरने के दूसरे दिन ही जेडएमइओ श्याम सुंदर आदमपुर पहुंचे। यहां पर उन्होंने व्यापारियों व सचिव के पक्षों को ध्यान से सुना। इसके बाद उन्होंने सचिव की जगह एक कर्मचारी को ही मामले में थोड़ा बहुत संदिग्ध माना था। ऐसे में माना जा रहा था कि सचिव पर कोई कार्रवाई नहीं होगी लेकिन उक्त कर्मचारी का तबादला हो जाएगा। लेकिन शाम होते ही सूचना आई कि आदमपुर मार्केट कमेटी के सचिव व मंडी सुपर वाइजर को सस्पेंड कर दिया गया है। ऐसे में लोगों का कहना था कि सचिव महोदय पर मंगल काफी भारी पड़ा। इसके चलते रिपोर्ट पक्ष में होने पर सस्पेंड होना पड़ा।

शिव ने हरी विपदा, अमंगल को कर दिया मंगल
मंगलवार शाम को सचिव महोदय को अपमान का घूंट पीने को विवश ​होना पड़ा। लेकिन बुधवार को शिवमहारात्रि पर शिव भोले ने उनकी पुकार को सुना और अमंगल को न केवल मंगल किया बल्कि उन्होंने जो अपमान का घूंट पिया था उसे दिव्य शक्ति में बदलकर सबको आर्श्चय चकित कर दिया। सचिव की बहाली ने व्यापारियों को बताया कि तू डाल—डाल मैं पात—पात।

https://shinewithus.in/index.php/product/anti-acne-cream/

Shine wih us aloevera gel

Related posts

हिसार में कोरोना से लगातार दूसरे दिन भी 2 मौत, मरने वालों की संख्या पहुंची पांच पर

सालासर न गाड़ी चाली चालो जिसने चालना….

30 अक्टूबर 2018 को हि​सार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम