आदमपुर,
आदमपुर व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापारियों की एकता ने बड़ी जीत का रंग दिखाया है। भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर अनाज मंडी में शेड के नीचे पिछले दो दिन से जारी धरने में आदमपुर क्षेत्र के किसान व अन्य व्यापारिक संगठनों ने व्यापार मंडल का साथ दिया। इसके चलते मंडी बोर्ड के चीफ ने मार्केट कमेटी के सचिव व मंडी सुपर वाइजर को सस्पेंड करने के निर्देश जारी कर दिए।
बता दें, मंगलवार को चीफ के आदेश पर जेएमईओ श्यामसुंदर आदमपुर पहुंचे थे। उन्होंने व्यापारियों से विस्तृत जानकारी लेकर अपनी रिपोर्ट तैयार की। इसमें उन्होंने मंडी सुपर वाइजर को दोषी पाया था। लेकिन बाद में हिसार बैठे अधिकारियों से फीडबैक लेने पर सचिव की भूमिका भी संदिग्ध मिली। इसके चलते देर शाम चीफ ने आदेश जारी करके सचिव व मंडी सुपर वाइजर को सस्पेंड कर दिया।