हिसार

हिसार में मिल रहे है जरुरतमंदों को मकान

हिसार
जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सरकार की तरफ से आर्थिक मदद को लेकर निगम क्षेत्र में वार्डवाइज आवेदन एकत्र करने की प्रक्रिया आज से आरंभ होगी। इस कड़ी में आज पटेल नगर क्षेत्र में वार्ड-14 के लोगों को मौैहल्ला वाइज शिविर लगाकर जानकारी दी जाएगी और जो लोग इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन देना चाहेंगे, उनसे आवेदन लिया जाएगा। वार्ड-14 के पार्षद महेन्द्र जुनेजा ने बताया कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए पटेल नगर क्षेत्र स्थित कम्युनिटी सेंटर पर आवेदन लिये जाएंगे और इसके आवेदन के लिए व्यक्ति को आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर कार्ड, बैंक खाते की प्रतिलिपि और आवेदक की फोटो अनिवार्य है।
वहीं पूरे निगम क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर निगम में आज शाम को पार्षदों के साथ पीएवाई की टीम के सदस्य एक बैठक भी लेंगे, जिसमें हर वार्ड में इस योजना को लेकर शैड्यूल बनाया जाएगा।

Related posts

एचएयू वर्चुअल कृषि मेले में किसानों को फसलों की पैदावार बढ़ाने के दिए वैज्ञानिक सुझाव

बाल महोत्सव ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रतियोगिता में हिसार ने प्राप्त किया तीसरा स्थान

महात्मा गांधी अस्पताल की चौथी वर्षगांठ पर महारक्तदान शिविर व स्वास्थ्य जांच शिविर दो अक्तूबर को : डा. रमेश बिश्नोई

Jeewan Aadhar Editor Desk