मेष
आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्यो में बढ़कर हिस्सा लेने के लिए रहेगा। आप कहीं घूमने जाने की योजना बना सकते हैं। आप अपने दिल से लोगों को भला सोचेंगे, लेकिन लोगों इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं। आपकी कोई पुरानी गलती परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती हैं। आपने यदि खानपान में बदलाव किया, तो पेट संबंधित समस्या आपको परेशान करेंगी। यदि किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें।
वृष
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आप अपने कामों को समय से निपटाने की कोशिश करें। वाहनों का प्रयोग आपको सावधानी से करना होगा। आपको अपने आसपास रह रहे विरोधियों की चालों को समझना होगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपका कोई पुराना लेनदेन आपके लिए सिरदर्द बन सकता है। संतान को आप किसी एक्टिविटी को ज्वाइन करा सकते हैं। सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोग अपने मेहनत जारी रखें।
मिथुन
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप नौकरी में मनमुताबिक लाभ मिलने से काफी खुश रहेंगे। आप अपने शत्रुओं के भी मित्र बन सकते हैं, लेकिन फिर भी आप उन पर भरोसा ना करें। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आप संतान को कहीं बाहर जाकर पढ़ाई करने के लिए भेज सकते हैं। आप जीवनसाथी को कही शॉपिंग आदि पर लेकर जा सकते हैं।
कर्क
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। संतान को यदि कोई सेहत संबंधित समस्या थी, तो वह भी ठीक होगी, लेकिन आप अपनी जल्दबाजी की आदत के कारण किसी समस्या में आ सकते हैं। आप अपने कामों को लेकर लापरवाही ना दिखाएं। आपको दिखावे के चक्कर में पड़ने से बचना होगा। आप किसी से काम को लेकर हामी ना भरें, नहीं तो उसे पूरा करने में समस्या अवश्य आएगी। आप किसी नए बिजनेस के लिए कोई पार्टनरशिप कर सकते हैं।
सिंह
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। विद्यार्थियों को पढ़ाई में मेहनत की आवश्यकता है, तभी उन्हें बेहतर रिजल्ट मिलेंगे। आपको अपनी किसी भी बात को लेकर बेवजह क्रोध करने से बचना होगा, नहीं तो परिवार के सदस्य नाराज हो सकते हैं। आप नौकरी में यदि बदलाव की योजना बना सकते हैं, जिसके लिए आप किसी दूसरे नौकरी के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। आप अपने रहन सहन के स्तर में सुधार लाएंगे।
कन्या
आज का दिन आपके लिए सुख साधनों में वृद्धि लेकर आने वाला है। किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की रहने से आपका मन काफी खुश रहेगा। आप मौज-मस्ती के मूड में रहेंगे। आप किसी अजनबी की बातों में ना आएं। आपको अपने आसपास रह रहे विरोधियों से भी सावधान रहना होगा। संतान आपसे किसी नए वाहन की खरीददारी के लिए बातचीत कर सकते हैं। आप अपने ससुराल पक्ष से किसी व्यक्ति से मेल-मिलाप करने जा सकते हैं।
तुला
आज का दिन आपके लिए व्यापार के मामले में अच्छा रहने वाला है और आपकी आय में वृद्धि होगी। रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। किसी पारिवारिक मामले को लेकर आप किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा न करें। व्यापार में आपको अच्छे लाभ मिलेंगे। सेहत में भी उतार चढ़ाव चल रहा था, तो वह भी काफी हद तक दूर होगा। माता-पिता से आपकी अच्छी बॉन्डिंग रहेगी, जिससे आप काम पूरे करने में सलाह मशवरा कर सकते हैं और उनकी सेवा के लिए भी आप समय निकालेंगे।
वृश्चिक
आज का दिन आपके लिए धन के मामले का बढ़िया रहने वाला है। आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता मिलेगी। शेयर मार्केट से जुड़े लोग कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। आप अपने घर के रिनोवेशन का काम करने की प्लानिंग करेंगे। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुश होगी। आप वाहनों का प्रयोग थोड़ा संभलकर करें। बिजनेस में आपकी दीर्घकालिक योजना को गति मिलने से आपका मन काफी खुश रहेगा।
धनु
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आप अपने कामों से आज एक अच्छा मुकाम हासिल करेंगे, जिससे आपको खुशियों रहेगी, लेकिन आप आज इधर-उधर के कामों में ना पड़ें और अपने समय का सदुपयोग करें। बिजनेस में भी आपको किसी बड़ी डील को फाइनल करने का मौका मिलेगा। यदि आपकी कोई प्रिय वस्तु यदि खो गई थी, तो उसके आपको मिलने के पूरी संभावना है। आप शौक मौज की चीजों पर भी अच्छा खासा खर्चा करेंगे, लेकिन आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी।
मकर
आज का दिन आपके लिए चिंताग्रस्त रहने वाला है, क्योंकि आपकी कोई पुरानी समस्याओं उभर सकती हैं। आप अपनी आंखों का खास ख्याल रखें। संतान की पढ़ाई-लिखाई से संबंधित जानकारी आप उनसे लेते रहें, नहीं तो वह रास्ता भटक सकते हैं। आपको अपने बढ़ते खर्च पर लगाम लगाने की आवश्यकता है। आप किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं, जिसमें परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। आप कोई अनजान व्यक्ति से लेनदेन करने से बचें।
कुंभ
आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी की बातों से काफी खुश रहेंगे। आपकी कोई प्रिय वस्तु यदि खो गई थी, तो उसके आपको मिलने के पूरे संभावना है। घूमने-फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपको किसी दूर रह रहे परिजन से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती हैं। आप अपने आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए जो कदम उठाएंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी।
मीन
आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी और आपकी अच्छी सोच का आपको कार्यक्षेत्र में लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य में यदि कोई समस्या चल रही थी, तो वह भी काफी हद तक दूर होगी। आपको किसी सरकारी योजना में इन्वेस्टमेंट करना बेहतर रहेगा। कोर्ट-कचहरी से संबंधित मामलों में आपको सावधानी बरतनी होगी, तभी आपको जीत मिल सकती है, क्योंकि विरोधी आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रच सकते हैं।