राशिफल

30 December 2025 Ka Rashifal : आज शुक्र-बुध युति से बन रहा लक्ष्मीनारायण योग, मेष, मकर सहित 5 राशियों की होगी शानदार कमाई, जानें 12 राशिफल

मेष
आज आपको किसी काम को लेकर धैर्य और संयम बनाए रखना होगा। किसी काम को लेकर उतावलापन न दिखाएं। आपके कुछ विरोधी आपका फायदा उठाने की कोशिश करेंगे, लेकिन आप अपनी चतुर बुद्धि से उन्हें मात दे सकेंगे। घूमने फिरने की आप योजना बना सकते हैं। मित्रों का आपको पूरा सपोर्ट मिलेगा। आपको किसी से कोई बात बहुत ही सोच समझकर बोलनी होगी। विद्यार्थी पढ़ाई-लिखाई में यदि लापरवाही करेंगे, तो वह उनकी मुश्किलों को बढ़ा सकती है।

वृष
आज का दिन आपके लिए किसी वाद-विवाद से दूर रहने के लिए रहेगा। आपके मन में काम को लेकर कुछ उलझनें रहेगी, उतार-चढ़ाव अधिक रहेंगे। यदि आपकी कोई डील अटकी थी, तो वह फाइनल हो सकती हैं। आप अपनी संतान को कोई नया वाहन दिलाने की योजना बनाएंगे और यदि आपने किसी से कोई वादा किया था, तो उसे आपको समय रहते पूरा करना होगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्थ होंगे और परिवार के सदस्यों का आपको पूरा सपोर्ट मिलेगा। सिंगल लोगों की उनके प्यार से मुलाकात होगी।

मिथुन
आज का दिन आपके लिए धनधान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है, लेकिन आपको कोई बहलाने-फुसलाने की कोशिश कर सकता है। आप किसी की बातों पर भरोसा ना करें, जो लोग विदेश में व्यापार कर रहे हैं, उन्हें कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती हैं। माता जी की सेहत में गिरावट आने से भागदौड़ अधिक रहेगी। आपको किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श लेने की आवश्यकता है। आपको अपनी किसी गलती को दोहराने से बचना होगा, नहीं तो पिताजी आपसे नाराज हो सकते हैं।

कर्क
आज का दिन आपके लिए आय को बढ़ाने वाला रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको सहकर्मियों का पूरा साथ मिलेगा। आप अपने कामों को लेकर जल्दबाजी दिखा सकते हैं, जिससे कोई गड़बड़ी भी हो सकती है। आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होंगे, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। आपकी संबंधियों से खूब पटेगी और बिजनेस को लेकर आपको कुछ यात्राएं भी करनी पड़ सकती हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेंगी। कोर्ट-कचहरी से संबंधित मामलों में मेहनत अधिक होगी।

सिंह
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है। परिवार के सदस्यों के साथ आपका अच्छा समय व्यतीत होगा और आपकी अपने दोस्तों से खूब पटेगी। राजनीति में कार्यरत लोगों को उनके कामों से एक नयी पहचान मिलेगी। आपको अपने किसी नए काम में सोच समझकर हाथ बढ़ाना होगा और विद्यार्थियों की कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है। यदि वह किसी कोर्स में दाखिला लेने की सोच रहे थे, वह मिल सकता है।

कन्या
आज आपको अपने आलस्य को त्यागकर आगे बढना होगा और अपनी वाणी के सौम्यता बनाए रखनी होगी। किसी की कहीसुनी बातों पर भरोसा ना करें। माताजी आपको कोई जिम्मेदारी दे सकती हैं, जिससे आपको समय रहते पूरा करने की कोशिश करनी होगी। आप यदि किसी काम को लेकर परेशान थे, उसके लिए आप अपने भाइयों से बातचीत कर सकते हैं, लेकिन आप किसी दूसरे के मामले में बेवजह ना बोले और किसी जोखिम भरे काम में हाथ ना डालें।

तुला
आज का दिन आपके लिए जिम्मेदारी से काम करने के लिए रहेगा। आपकी इनकम से ज्यादा खर्चा करेंगे,जिससे आपकी टेंशन भी अधिक रहेगी। आप आपको संतान के मन माने व्यवहार को लेकर परेशान रहेंगे। आपको एक साथ काफी काम हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढे़गी। आप अपने रहन-सहन के स्तर में सुधार लाएंगे, जिसके लिए आप कुछ खरीदारी भी कर सकते हैं। आपका अपने किसी सहयोगी से बेवजह का लड़ाई झगड़ा हो सकता है। घूमने-फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।

वृश्चिक
आज आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। नौकरी में आप बेहतर प्रदर्शन करेंगे, जिससे आप अपने बॉस की आंखों का तारा बनेंगे। आपके प्रमोशन की बात भी आगे बढ़ सकती है। किसी नए काम में आप थोड़ा सोच समझकर हाथ बढ़ाएं और आपको समय का सदुपयोग करके कामों का करना होगा। आप किसी नयी नौकरी को ढूंढने में लगे थे, तो उसके भी आपको मिलने की पूरी संभावना है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।

धनु
आज आपको बड़ों का सहयोग और सानिध्य भरपूर मात्रा में मिलेगा। आप अपनी बुद्धि और विवेक से निर्णय लेकर लोगों को हैरान करेंगे। आपके अंदर कुछ एक्स्ट्रा एनर्जी रहने से आप कामों को समय से निपटाने में लगे रहेंगे। आपका ध्यान इधर-उधर के कामों में भी लग सकता है। आपको अपनी संतान की संगति पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा को लेकर आप अपने किसी मित्र से बातचीत कर सकते हैं।

मकर
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपको किसी दूर रह रहे परिजन से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। यदि आपका कोई काम पेंडिंग था, तो उसे भी पूरा करने के लिए आप समय निकालेंगे, लेकिन आपको अपने धन को लेकर किसी अजनबी पर भरोसा नहीं करना है, नहीं तो वह आपकी मुश्किलों को बढ़ा सकते हैं। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधा भी दूर होंगी।

कुंभ
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपके बिजनेस में तकनीकी समस्या आने से आप परेशान रहेंगे। आपके ऊपर काम का दबाव अधिक रहेगा और आप अपने जूनियर से काम को लेकर मदद मांग सकते है, जो विद्यार्थी पढ़ाई लिखाई में समस्या महसूस करें, उन्हें अपने गुरुजनों से बातचीत करने की आवश्यकता है। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है, जिससे आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। परिवार के सदस्यों का आपको पूरा साथ मिलेगा।

मीन
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप अपनी मेहनत से एक अच्छा मुकाम हासिल करेंगे और आपके खर्च बढ़ेंगे, जो आपको थोड़ी समस्या दे सकते हैं। आपको अपने परिवार में बड़े बुजुर्गों की सेहत पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है और आपकी कुछ नया करने की कोशिश रंग लाएगी। आपको अपने आसपास रह रहे विरोधियों को पहचानने की आवश्यकता है, नहीं तो वह आपका कोई भारी नुकसान करा सकते हैं।

Shine wih us aloevera gel

Related posts

18 नवंबर 2019 : जानें सोमवार का राशिफल

Jeewan Aadhar Editor Desk

30 मई 2020 : जानें शनिवार का राशिफल

22 जनवरी 2022 : जानें शनिवार का राशिफल