हिसार

स्वदेशी मेले का शुभारंभ कुलपति प्रो. समर सिंह करेंगे

पहले दिन हरियाणवी पॉप स्टार गजेन्द्र फोगाट मचाएंगे धमाल

हिसार,
स्वदेशी जागरण मंच की हिसार इकाई की ओर से 10 से 14 मार्च तक पुराने गर्वनमेंट कालेज के मैदान में लगने वाले हिसार गौरव स्वदेशी मेले का शुभारंभ सायं 4 बजे हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. समर सिंह करेंगे जबकि अध्यक्षता नगर निगम के मेयर गौतम सरदाना करेंगे। उद्योगपति राजेश गुप्ता समाजसेवी व होंगे। इस मौके पर मुख्य वक्ता के रुप में स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख प्रदीप शर्मा दीपक भाग लेंगे।
मेला आयोजन समिति के प्रमुख अनिल गोयल व मेला संयोजक संजय सूरा ने बताया कि मेले के पहले दिन सायं 6 बजे हरियाणवी पॉप स्टॉर गजेन्द्र फोगाट अपनी प्रस्तुति से धमाल मचाएंगे। स्वदेशी वस्तुओं व हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लगाये जा रहे इस मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मेले में हर रोज प्रात: योग व ध्यान शिविर के अलावा रोजाना हवन यज्ञ किया जाएगा। प्रतिभा विकास प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं, महिलाओं की प्रतियोगिता, हिसार में उत्पादित प्रदर्शनी, स्वदेशी वस्तुओं का बाजार, बच्चों के लिए झूले, सेल्फी प्वाइंट, ऊंठ, घोड़े व बैल गाड़ी की सवारी, भारत का ग्रामीण प्रदर्शन, विभिन्न तरह के व्यजंन, स्थानीय उत्पादित व निर्मित वस्तुओं की विशाल प्रदर्शनी व लक्की ड्रॉ आदि निकाले जाएंगे। मेले के दौरान हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिये हरियाणवी सांग, हरियाणवी पॉप गायक व अन्य अनेक कार्यक्रमों के अलावा राष्ट्रीय स्तर का कवि सम्मेलन, भजन संध्या, रक्तदान शिविर आदि मुख्य आकर्षण रहेंगे।

Related posts

हरियाणा में राजनीति ले बैठी थ्रोबॉल को, खिलाड़ी बोले सरकार दे सुविधा

जेल में कैदी पर ब्लेड से हमला, घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर की शिव कॉलोनी निवासी एएसआई कोरोना पॉजिटिव