हिसार,
यहां के दयानन्द कॉलेज के वर्ष 1993 व 1994 के पूर्व छात्रों ने ‘यारों के अथक प्रयास से’ प्राध्यापक एवं पूर्व छात्र मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। समारोह का आरंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इस अवसर पर कौशल बंधुओं ने रामायण के पात्रों लव-कुश द्वारा रामस्तुति के गायन ने सभी का मन मोह लिया। सभी उपस्थित विद्यार्थियों द्वारा अपना-अपना परिचय देने के साथ ही समारोह को आगे बढ़ाया गया।
समारोह के आयोजकों में से एक अनुरंजन कपूर ने बताया कि उनके मन में इस तरह के आयोजन की इच्छा बहुत समय से चल रही थी तथा उनके प्रयासों को उस समय सफलता मिली जब उन्हें अपने पूर्व छात्रों विक्रांत भटेजा, प्रियकांत कपूर, विनीत पूनिया तथा मनोज छाबड़ा से पूर्ण सहयोग का आश्वासन मिला। उसके पश्चात सभी ने मिलकर पूर्व विद्यार्थियों तथा गुरूजनों से सम्पर्क साधा। सभी ने उन्हें इस समारोह को बेहतरीन तरीके से आयोजित करने तथा पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया, जिससे उन्हें अपनी कल्पना को मूरत रूप प्रदान करने की शक्ति मिली। उन सब की प्रेरणा व आशीर्वाद से ही यह भव्य समारोह आयोजित किया गया।
अनुरंजन कपूर ‘प्रयास-एक कोशिश’ नामक स्वयंसेवी संगठन के भी निदेशक हैं। इस अवसर पर पूर्व छात्रों विक्रांत भटेजा, प्रियकांत कपूर तथा प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट एवं व्यंग्यकार मनोज छाबड़ा ने अपने कॉलेज के दिनों के संस्मरण सांझा किए। विनीत पूनिया ने अपने विचार सांझा करते हुए कहा कि अगले समारोह का आयोजन दयानंद महाविद्यालय हिसार के प्रांगण में भव्य रूप से किया जाएगा। इस अवसर पर दयानंद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विक्रमजीत सिंह, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अनूप सिंह परमार, एमएल गर्ग, पूर्व प्राध्यापक हरीश जुनेजा, एचसी नागपाल, प्रेम प्रकाश तनेजा तथा देवेन्द्र उप्पल एवं सुशील राजपाल का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया तथा उन्हें शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया।
दयानंद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विक्रमजीत सिंह ने कौशल बंधुओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व विद्यार्थी एवं सिने कलाकार ब्रजेश शर्मा ऑनलाइन जुड़े तथा अपने विचार सांझा करते हुए कहा कि वह इस अवसर पर व्यक्तिगत रूप से सम्मलित होना चाहते थे लेकिन अपनी व्यस्तताओं के चलते वह व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हो सके, इसलिए वह ऑनलाइन जुड़ रहे हैं। मंच संचालन अनुरंजन कपूर ने किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से एडवोकेट रवि महता, राजकुमार बामल, सुशील शर्मा, राजेश सहगल, अजीत पूनिया, अनिल अरोड़ा, दीपक कुमार, संजय मितल, दिनेश अनेजा, हन्नी नारंग, मुनीश कौशल, अनूप सिंगल, राजेश सहगल, प्रि. संजय धवन, सतीश मलिक, विरेन्द्र गिल के अतिरिक्त अन्य छात्र भी उपस्थित थे। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। विक्रांत भटेजा ने सभी उपस्थित जनों का समारोह में उपस्थित होने तथा समारोह को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया।