हिसार

जनस्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने हो रहा अन्याय : यूनियन

कर्मचारियों को नहीं दिया जा रहा ईपीएफ का हिसाब, ना ही जारी किये जा रहे ईएसआई कार्ड

हिसार,
सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्लूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन के शिष्टमंडल ने जिला प्रधान नरेश गौतम के नेतृत्व में फील्ड कर्मचारियों की समस्याओं बारे अधीक्षक अभियंता टीआर पंवार से मिला। बैठक के दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के काटे जा रहे ईपीएफ का हिसाब दिलवाने एवं अंश कटने के बावजूद ईएसआई कार्ड जारी ना होने की बात अधीक्षक अभियंता के सामने रखी। यूनियन ने अधीक्षक अभियंता को अवगत करवाया कि इस बात को लेकर संगठन अनेक बार लिखित एवं मौखिक रूप से आपके कार्यालय को अवगत करवाता रहा है लेकिन परिमंडल के अधीन किसी भी मंडल में अभी तक कार्ड जारी नहीं किये गए। इसके अलावा भी रिक्त पदों पर कर्मचारियों की पदोन्नतियां करने, संगठन को वरिष्ठता सूची देने, नाजायज तबादलों पर रोक लगाने सहित बहुत सी मांगों पर वार्ता करने पर अधीक्षक अभियंता का रुख ठीक नहीं रहा। इसी के विरोधस्वरूप संगठन ने निर्णय लिया है कि यदि 24 मार्च तक लिखित मांगपत्र पर कार्यालय ने सकारात्मकता और गंभीरता दिखाते हुए मांगों का समाधान नहीं किया गया तो संगठन मजबूरीवश 25 मार्च को अधीक्षक अभियंता कार्यालय के समक्ष सुबह 10 बजे से 2 बजे तक एक दिन का सांकेतिक धरना दिया जाएगा। यदि फिर भी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो जिला कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर आगामी आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी।
शिष्टमंडल में जिला प्रधान नरेश गौतम, जिला सचिव रमेश शर्मा, जिला चेयरमैन चंद्रप्रकाश नागर, जिला वरिष्ठ उपप्रधान दीपक लौट, जिला उपप्रधान रामू शर्मा, जनस्वास्थ्य शाखा के प्रधान रमेश आहुजा, हरीश चावला, सुरेन्द्र चहल व सुरेश लांबा शामिल रहे।

Related posts

घर से बाहर कचरा डालने निकले सरपंच प्रति​निधि की गोलियों से भूनकर हत्या

बेसहारा पशुओं के चपेट में आने से आॅटो पलटा, एक की मौत—5 घायल

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर हलके को मुख्यमंत्री देंगे अनेक सौगात: BJP