हिसार

खिलाड़ी योगेश कोहली ने जीती इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन की अंतरराष्ट्रीय डबल्स प्रतियोगिता

हिसार,
हिसार निवासी योगेश कोहली ने इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन की ओर से करनाल में आयोजित थर्ड चामुंडा आईटीएफ कप वल्र्ड रेंकिंग टैनिस चैंपियनशिप डबल्स प्रतियोगिता को साथी खिलाड़ी दीपक के साथ जीता। इस प्रतियोगिता में विभिन्न देशों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। योगेश व दीपक की जोड़ी ने फाइनल में जद्दी बाबर व फैज को हराकर यह प्रतियोगिता जीती। इससे पूर्व भी योगेश कोहली टेनिस की विभिन्न प्रतियोगिताओं में अनेक पदक हासिल कर चुके हैं। वल्र्ड सीनियर रैकिंग में उनका स्थान 141वां है। योगेश कोहली इंडिया में सीनियर रैंकिंग में चौथे रैंक के खिलाड़ी हैं। इस अवसर पर योगेश कोहली ने कहा कि उनका उद्देश्य अपने खेल के माध्यम से देश का नाम पूरे विश्व के पटल पर रोशन करने का है जिसके लिए वे लगातार पर्यत्नशील हैं। इसके साथ ही उन्होंने टेनिस के खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार से सहयोग की गुजारिश भी की।

Related posts

हनुमान मंदिर, नागोरी गेट ने 5775 परिवारों को पंहुचाया राशन

सीएम मनोहर लाल ने आईएनएलडी को बताया इंडियन नेशनल लुटेरा पार्टी

डीएनटी समुदाय के लिए 8 आयोग बनें, लेकिन किसी की भी रिपोर्ट संसद में पेश नहीं की गई : चौहान