हिसार

जिला बार एसोसिएशन कॉन्फ्रेंस हाल में चला कोविड 19 टीकाकरण अभियान

60 वर्ष से अधिक आयु के 50 से अधिक वकीलों ने लगवाया कोरोना से बचाव का टीका

हिसार,
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना रोकथाम के लिये जिला बार एसोसिएशन कॉन्फ्रेंस हाल में वेक्सीनेशन कैंप लगाया। इसके लिए डॉ. ज्योति पूनिया व डॉ. योगेश के नेतृत्व में मेडिकल टीम शामिल रही।
इसके लिए दो दिन पूर्व जिला बार एसोसिएशन ने सिविल सर्जन को पत्र सौंपकर जिला बार एसोसिएशन में वेक्सीनेशन कैंप लगाए जाने का आग्रह किया था। इस पर सिविल सर्जन डॉ. रतना भारती के निर्देश पर शुक्रवार को यह वेक्सीनेशन कैंप लगाया गया। कैंप में 60 वर्ष से अधिक उम्र के वकीलों को वेक्सीन की पहली डोज लगाई गई।
बार के अध्यक्ष एडवोकेट मनदीप बिश्नोई, उपप्रधान राजेश यादव, सचिव संदीप बूरा, सह सचिव पीयूष तापडिय़ा व कोषाध्यक्ष सीताराम भाटी ने इस कैंप के लिये स्वास्थ्य विभाग का आभार जताया। एडवोकेट बिश्नोई में इस कैंप को सोमवार को चलाये जाने का आग्रह भी किया है ताकि और अधिवक्ता भी इसका लाभ उठा सके।

Related posts

आदमपुर : जेब में पड़ा रहा एटीएम खाते से निकल रहे है पैसे

जन औषधि सप्ताह के तहत बाल मित्र कार्यक्रम का आयोजन

Jeewan Aadhar Editor Desk

धूमधाम से मनाया भगवान आदिनाथ का जन्म व तप कल्याणक