हिसार

बिजली सबसिडी खत्म करके सरकार ने आम जनता से धोखा किया

समाजसेवी संगठनों ने दी धरना-प्रदर्शन की चेतावनी

हिसार,
हिसार के समाजसेवी संगठनों से जुड़े लोगों ने मिलकर संयुक्त बैठक की जिसमें सरकार द्वारा चोरी छिपे बिजली सबसिडी खत्म करने के मुद्दे पर विचार-विमर्श किया गया। सर्व जाति कल्याण समिति के प्रधान विकास हिसारी ने कहा कि सरकार ने जनता की आंखों में धूल झोंक कर बिना कुछ बताए बिजली सबसिडी खत्म कर दी। सरकार 250 रुपए बुढ़ापा पेंशन बढ़ाती है तो कई दिनों तक अखबारों में अपना प्रचार-प्रसार करती है पर सबसिडी खत्म करने का कहीं कोई जिक्र नहीं है। साथ लगते प्रदेश दिल्ली में जहां 200 यूनिट तक फ्री है, वहां हमारे राज्य में 5 से 6 रुपए यूनिट के हिसाब से बिजली का बिल आता है, पहले गरीब आदमी को थोड़ी बहुत राहत मिलती थी, वह थी सबसिडी उसको भी सरकार ने खत्म कर दिया। बैठक में सभी वक्ताओं ने एकमत से कहा कि जब डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और बिजली मंत्री रणजीत सिंह विपक्ष में थे तो कहते थे सरकार आने पर फ्यूल चार्ज और बिजली की कीमतें आधी की जाएंगी। आज जब वे सरकार में हैं तो रही सही सबसिडी भी खत्म कर दी गई है, जिससे आम आदमी की जेब पर भारी असर पड़ा है। एक तो कोरोना कॉल में लोगों के रोजगार नहीं रहे, ऊपर से यह सबसिडी खत्म करने की मार।
बैठक में उपस्थितजनों ने कहा कि अगर सरकार ने सबसिडी बहाल नहीं की और फ्यूल चार्ज नहीं हटाया तो समाजसेवी संगठनों को सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी करना पड़ सकता है। बैठक में सर्व जाति कल्याण समिति के प्रधान विकास हिसारी, सरस्वती पार्क समिति व अन्य संगठनों से ओमप्रकाश मेहता, पवन कुमार, राजकुमार टांक, संजय बिश्नोई, राजू मंदिर वाला, संदीप सिहाग, संजय शर्मा, रवि घारू, मयूर शर्मा, नरेश, सन्नी चौहान, प्रदीप बिश्नोई, विक्की, सुनील कुमार, अतुल व गोलू आदि उपस्थित रहे।

Related posts

दादी के बोल,”ना तो डरा-ना झुकां, इन्हासमेंट कोनी भरां”

जिम्मेवारियों का निर्वहन न करने वाले नंबरदारों पर होगी सख्ती : डीसी

Jeewan Aadhar Editor Desk

एचएयू के बीएससी एग्रीकल्चर के छह वर्षीय जबकि होम साइंस के चार वर्षीय कोर्स के लिए 5291 विद्यार्थी देंगे प्रवेश परीक्षा

Jeewan Aadhar Editor Desk