फतेहाबाद

कोरोना के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए आमजन करें जरूरी हिदायतों का पालन : डीसी बांगड़

फेस मास्क नहीं लगाने वालों के किए जाएंगे चालान, प्रशासन ने किया टीमों का गठन

फतेहाबाद,
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना महामारी से स्वयं बचे और अन्य लोगों को बचाने में भी अह्म रोल अदा करें। उपायुक्त ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि गत एक मार्च 2021 को जिला में केवल एक केस कोविड संक्रमण का था, जबकि आज अब तक 134 कोविड पॉजिटिव केस एक्टिव है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी दिन-प्रतिदिन अपने पाव पसार रही है। समय रहते सावधानी, सतर्कता व जागरूकता नहीं बरती तो समाज को आने वाले दिनों में गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि हर नागरिक जारी हिदायतों की पालना करते हुए अपने परिवार, बच्चों, बुजुर्गों तथा अन्य नागरिकों को बचाने में अपेक्षित सहयोग करें।
उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए फेस मास्क, सैनेटाइजर, सामाजिक दूरी, साफ-सफाई आदि जरूरी हिदायतों का पालन करना चाहिए। ऐसा करके हम सभी इस महामारी के बढ़ते प्रसार को रोक सकते हैं। सभी व्यक्ति घर से बाहर निकलते ही फेस मास्क या चेहरे पर कपड़ा ढककर निकलें। मास्क नहीं लगाने वाले व्यक्तियों के चालान किए जाएंगे, जिसके लिए टीमों का गठन कर दिया गया है। उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने सभी उपमंडलाधीश, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सभी खंडों के खंड विकास अधिकारी, नगर परिषद व नगरपालिका के कार्यकारी अधिकारी और सचिव, सभी एसएचओ तथा सिविल सर्जन द्वारा नियुक्त मेडिकल ऑफिसर को निर्देश दिए है कि वे सार्वजनिक स्थल बिना मास्क पहने व्यक्ति या व्यक्तियों पर सख्ती बरती जाएं और उनके चालान किए जाएं। इसके अलावा नियमों की पालना न करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों तथा आमजन मानस पर नियमोंनुसार सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। सभी सरकारी कार्यालयों में नो फेस मास्क, नो एंट्री के साइन बोर्ड/बैनर भी लगवाए जा चुके हैं। सरकारी कार्यालयों में बिना फेस मास्क के प्रवेश वर्जित किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग, नगरपरिषद, यातायात पुलिस और उपायुक्त व उपमंडलाधीश द्वारा नियुक्त किए गए सभी अधिकारियों की टीम से कहा है कि वे बिना मास्क पहने व्यक्तियों के चालान करें। इस कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं होनी चाहिए। इसके साथ-साथ त्योहारी सीजन को देखते हुए विशेष निगरानी बनाए रखें। उन्होंने आमजन से भी आह्वïान किया कि ज्यादा भीड़-भाड़ न करें और ऐसे स्थानों पर जाने से भी बचें। सभी स्कूलों, फैक्ट्रियों व अन्य स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई हिदायतों का पालन करवाना सुनिश्चित करें।

Related posts

2 हजार के चक्कर में नौकरी पर लटकी तलवार, जेल की खानी पड़ेगी हवा

Jeewan Aadhar Editor Desk

नगर पालिका कर्मचारी हड़ताल पर, कार्यालय पर लगाया ताला

लघु सचिवालय में चौधरियों की बाइक हुई जब्त

Jeewan Aadhar Editor Desk