हिसार

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से अनेक रोजगार के अवसर : उदय सभ्रवाल

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना जिला हिसार के केंद्रीय मैनेजर ने स्वयंसेवकों को दी विभिन्न कोर्सों की जानकारी

हिसार,
निकटवर्ती राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गंगवा हिसार में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के तीसरे दिन प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के केंद्रीय मैनेजर उदय सभ्रवाल ने स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन करते हुए विभिन्न कोर्सों के बारे में विस्तृत रूप से बताया। उन्होंने बताया कि आज सरकारी क्षेत्र में जहां रोजगार के अवसर घट रहे हैं, वहीं प्राइवेट क्षेत्र में भी कंपीटिशन बढ़ते जा रहे हैं। इसलिए आज सबसे अधिक आवश्यकता कौशल विकास की है। इसलिए हमें हर क्षेत्र में निपुण होना होगा ताकि हमें अच्छी जगह रोजगार मिल सके। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत अनेक कोर्स करवाए जाते हैं, जिनको कर विद्यार्थी अपने कौशल को निखार सकते हैं, जो उनको रोजगार में बहुत सहायक सिद्ध होते हैं।
इस दौरान उदय सभ्रवाल के साथ उनके मोबिलाइजर अरुण कुमार व अन्य सहयोगियों ने भी स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी पुष्पा बूरा ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए बताया कि अपने कौशल को बढ़ा कर हम स्कूल टाइम में ही अच्छा रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में एनएसएस अधिकारी राजकुमार ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अधिकारियों का स्कूल में पहुंचने व विद्यार्थियों को रोजगार के अवसरों के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी देने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य जयभगवान वर्मा व सभी अध्यापकगण उपस्थित रहे।

Related posts

पारदर्शिता व प्रशासन को जवाबदेह बनाना आरटीआई अधिनियम का मुख्य उद्देश्य : राज्य सूचना आयुक्त

आर्यनगर में हाईवोल्टेज तार टूटने से दर्जनों घरों में भारी नुकसान

Jeewan Aadhar Editor Desk

टीम नारी गौरव शक्ति ने धूमधाम से मनाया होली महोत्सव

Jeewan Aadhar Editor Desk