हिसार

लुवास के दो छात्रों का गुजरात की कंपनी में चयन

हिसार,
हिसार के लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सैल के सौजन्य से अमूल फैड डेयरी गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग लिमिटेड के ऑन कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के दो छात्रों यशपाल एवं संजीव गुलिया का चयन हुआ है। दोनों छात्र डेयरी साइंस कॉलेज के अंतिम वर्ष के छात्र है। प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. ज्योत्सना मदान ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में बी. टेक. डेयरी साइंस एंड टेक्नोलॉजी के आठ छात्रों ने अप्लाई किया, जिनमें से 4 छात्रों ने इंटरव्यू दिया। इनमें से दो छात्र यशपाल एवं संजीव गुलिया का चयन हुआ। ड्राइव का संचालन कंपनी के एचआरए प्रशासनिक विभाग के अल्बिन जॉन में किया। चयनित विद्यार्थियों को ट्रेनिंग अवधि पूरी होने के बाद नियमित रूप से कंपनी में रखा जाएगा। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गुरदियाल सिंह व छात्र कल्याण निदेशक डॉ. त्रिलोक नंदा ने चयनित छात्रों को बधाई दी।

Related posts

हनुमान मंदिर, नागोरी गेट ने 6884 परिवारों को पंहुचाया राशन

बेसहारा पशु ने ले ली एक और जान

गणतंत्र दिवस समारोह : सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए किया टीमों का चयन, वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु होंगे समारोह के मुख्य अतिथि