गांव कोहली स्थित श्री कृष्ण नंदी गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में की शिरकत
हिसार,
हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि गौवंश की रक्षा के लिए गौ संवर्धन वर्तमान समय की सबसे बड़ी जरूरत है। इसी उद्ेदश्य को लेकर हरियाणा सरकार द्वारा गौ संरक्षण एवं संर्वधन कानून को गंभीरता से लागू किया गया है। गांव कोहली स्थित श्री कृष्ण नंदी गौशाला में आयोजित श्रीमद भागवत कथा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही। उन्होंने गौशाला प्रबंधन से स्वावलंबन की दिशा में गौशाला में विभिन्न उत्पाद तैयार करने का भी आह्वïान किया। इसके लिए डिप्टी स्पीकर ने गौशाला के विभिन्न कार्यांे हेतू 11 लाख रुपये देने की भी घोषणा की। इस अवसर पर भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, रमेश गोदारा तथा गांव के सरपंच कृष्ण कुमार भी उपस्थित थे।
अपने संबोधन में डिप्टी स्पीकर ने कहा कि आधुनिक तकनीक के गोबर गैस प्लांट, विभिन्न उत्पाद का निर्माण तथा गौवंश नस्ल सुधार जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से गौशालाओं को स्वावलंबी बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में विभिन्न योजनाओं को क्रियान्वित किया गया है। सामाजिक लोगों की भागीदारी से हरियाणा प्रदेश में गौ-संरक्षण तथा संवर्धन की दिशा में बेहतर कार्य किए जा रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने गौशाला में चल रहे विभिन्न कार्यों को भी देखा। इस गौशाला में अभी लगभग 500 से अधिक गौवंश है। इसके पश्चात उन्होंने गौशाला में आयोजित श्रीमद भागवत कथा कार्यक्रम में भी शिरकत की।