हिसार

आदमपुर : हे राम! बस कर..अब बर्बादी को कुछ नहीं बचा, फिर जोरदार बरसात

आदमपुर,
23 सितम्बर को आई बरसात का पानी अभी आदमपुर शहर के कई क्षेत्रों में खड़ा ही है, ऐसे में 2 अक्टूबर को एक बार फिर जोरदार बरसात आफत बनकर होनी आरंभ हो गई। तेज हवाओं के साथ आ रही बरसात ने क्षेत्र के आमजन, दुकानदारों व किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरे खड़ी कर दी है।

अभी खड़ा है पहला पानी
आदमपुर में हुडा पार्क, शिव कॉलोनी क्षेत्र व जवाहर नगर के कई खाली क्षेत्रों, ढाब मंदिर रोड सहित बहुत से क्षेत्रों में अभी तक 23 सितम्बर की बरसात का पानी खड़ा है। इसके चलते पूरे आदमपुर क्षेत्र में मच्छरों की भरमार है। ऐसे में एक बार फिर आई बरसात ने सभी को परेशान करके छोड़ दिया है।

व्यापारी परेशान—किसान बेहाल
इस बार की बरसात ने आदमपुर के व्यापारियों को पूरी तरह से परेशान कर रखा है। करोड़ों रुपयों की चपत व्यापारियों को अब तक लग चुकी है। वहीं क्षेत्र के किसानों का भी बुरा हाल है। कपास, ग्वार, बाजरा व सब्जियां पूरी से खराब हो चुकी है। वहीं अब लगातार आ रही बरसात किसानों के लिए कोढ में खाज का काम कर रही है।

मच्छर जनित बुखार का प्रकोप
लगातार हो रही बरसात से पैदा हुई सीलन के कारण आदमपुर में मच्छरों की भरमार हो गई है। इसके चलते यहां मच्छर जनित बुखार का प्रकोप काफी देखने को मिल रहा है। प्राइवेट अस्पतालों में भीड़ देखने को मिल रही है। वहीं एकबार फिर से आई बरसात ने बुखार का दौर लम्बा चलने का संकेत दे दिया है।

Related posts

नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने पर आरोपी नामजद

भारत देश पहले से ज्यादा तरक्की करते हुए आपसी भाईचारा की मिसाल कायम करेगा – बजरंग गर्ग

लुवास के विद्यार्थियों ने ऑल इन्डिया एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी स्पोट्र्स प्रतियोगिता में जीते कई मैडल

Jeewan Aadhar Editor Desk