फतेहाबाद

घर में लगाए पौधे, कीमत करीब 6 लाख रुपए, पुलिस ने मारा छापा, मालिक हुआ फरार—जानें पूरा मामला

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
अफीम की तस्करी के स्थान पर जाखल के एक आदमी ने घर पर ही इसकी खेती कर दी। पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो ड्यूटी मजिस्ट्रेट को बुलाकर सभी पौधों को जब्त कर आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी।

जानकारी के अनुसार, जाखल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बाजीगर बस्ती में छापामार कार्रवाई करते हुए एक घर में अफीम की खेती पकड़ी है। पुलिस ने मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार रामचंद्र अहलावत को बुलाकर कार्रवाई को पूरा किया। घर के आंगन में लगाए गए अफीम के 2200 पौधों को पुलिस ने कब्जे में लेकर मकान मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस बारे डीएसपी टोहाना बिरम सिंह ने बताया कि एएसआई कृष्ण कुमार को गुप्त सूचना मिली कि बाजीगर बस्ती में एक घर के अंदर अफीम की खेती की जा रही है। पुलिस ने सूचना के आधार पर टीम का गठन कर बाजीगर बस्ती निवासी भीम सिंह के घर पर छापा मारा तो वहां पर 250 वर्गफुट एरिया में अफीम के पौधे लगे हुए मिले। पुलिस ने तुरंत नायब तहसीलदार रामचंद्र अहलावत को बुलाकर मामले में कार्रवाई करते हुए उक्त नशीले पदार्थ को उखाड़कर कब्जे में ले लेकर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी ने बताया कि बरामद किए अफीम पौधों की कीमत करीब छह लाख रुपए है।

Related posts

SDM का गनमैन निकला तस्कर, अवैध पिस्तौल, 55 कारतूस, हिरोइन और कार्बाइन बरामद

दुस्साहस : महिला हेल्प लाइन 1091 पर करने लगा अभद्रता

तेज कार ने पहले बाइक और फिर साइकिल को मारी टक्कर, एक की मौत—एक गंभीर