हिसार

टीम नारी गौरव शक्ति ने धूमधाम से मनाया होली महोत्सव

हिसार,
टीम नारी गौरव शक्ति की ओर से मिलगेट स्थित मेला ग्राउंड बड़ा पार्क में होली महोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया महोत्सव में महिलाओं ने होली गानो पर मस्ती के साथ एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली पर्व पर आंनद ओर उल्लास के साथ जश्न किया महोत्सव में बतौर अतिथि के रूप में समाजसेविका निर्मला शर्मा, तिथि चक्रवर्ती, नंदनी सिंह, किरण गुंदली, आरती ठाकुर, ने भाग लिया। टीम सचिव निर्मला शर्मा ने बताया कि टीम नारी गौरव शक्ति हर त्यौहार को बड़ी ही धूमधाम से महिलाओं के सांझे समूह के साथ मनाती हैं। उन्होंने कहा कि होली एक ऐसा रंगबिरंगा त्योहार है, जिसे हर धर्म के लोग पूरे उत्साह और मस्ती के साथ मनाते हैं प्यार भरे रंगों से सजा यह पर्व हर धर्म, संप्रदाय, जाति के बंधन खोलकर भाई-चारे का संदेश देता है किरण गुंदली ने कहा होली उमंग,उल्लास, मस्ती, रोमांच और प्रेम आह्वान का त्योहार के साथ अनंत प्रेम खुशियों भरा हैं। इस अवसर पर सुमित्रा, ज्योति, शिल्पा मेहता, पारूल, दिव्या, सुदेश, तिथि, गंगा, अल्का, रेनू, रेखा, सुनीता, निशा, माया, ममता, मीना आदि मौजूद थे।

Related posts

निजी अस्पताल की लापरवाही से गई बच्‍चे की जान, लोगों ने किया जमकर हंगामा

आदमपुर : 65 लोग मिले सं​क्रमित, शहर में अनट्रैस मामले बढ़े

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : लेक्चरर से घर में घुसकर मारपीट, जान से मारने की धमकी, 5/7 लेक्चरर को पीटने की दी धमकी

Jeewan Aadhar Editor Desk