हिसार

अग्रोहा मेडिकल में हुआ कोहनी और कंधे का सफल प्रत्यारोपण

सिर्फ पार्ट्स के खर्चे पर होता है जोड़ प्रत्यारोपण

क्षेत्र के चिकित्सा जगत में नए कीर्तिमान जोड़ रहा अग्रोहा मेडिकल

अग्रोहा,
महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा ने कूल्हे और घुटने के बाद अब कोहनी व कंधे का सफल प्रत्यारोपण कर क्षेत्र के चिकित्सा जगत में एक नया अध्याय जोड़ दिया है। हड्डी रोग व जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ निशीथ शर्मा की इस उपलब्धि पर कॉलेज निदेशक डॉ अलका छाबड़ा, प्रशासनिक निदेशक डॉ आशुतोष शर्मा, एमएस डॉ राजीव चौहान ने बधाई व शुभकामनाएं दी। डॉ निशीथ ने बताया कि अग्रोहा मेडिकल में आज दो व्यक्तियों का सफल ऑपरेशन के द्वारा कोहनी व कंधा प्रत्यारोपण किया गया है। उन्होंने बताया कि महमूदपुर निवासी सीमा देवी की 19 साल पहले प्राइवेट अस्पताल में इलाज द्वारा हड्डी निकालने से कोहनी जाम हो गई थी जिसके चलते मरीज एक हाथ से अपंग हो चुका था। लेकिन आज ऑपरेशन के जरिए उसकी कोहनी को प्रत्यारोपित कर उसके हाथ को क्रियाशील किया गया है जिससे वह अब अपने सभी काम कर सकेगा। वहीं दूसरे मरीज है निवासी मोहन लाल का कंधा 3 माह पूर्व एक दुर्घटना में टूट कर उतार गया था। आज ऑपरेशन द्वारा उनके कंधे को प्रत्यारोपित कर उनके हाथ को फिर से गतिशीलता दे दी गई है जिससे आप भी पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने दैनिक कार्यों को कर सकते हैं। डॉक्टर निशीथ ने बताया कि इस प्रकार के ऑपरेशन के द्वारा व्यक्ति अपने कार्यों को खुद करने में सक्षम हो सकता है और लाचारी भरे जीवन से मुक्ति पा सकता है। उन्होंने बताया कि पिछले 2 साल से वह कई मरीजों का कूल्हा और घुटना बदल कर उन्हें दर्द और लाचारी से मुक्ति दिला कर उनके जीवन को नई दिशा दे चुके हैं।
मेडिकल के जनसंपर्क अधिकारी अंकित राज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज सबको बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लक्ष्य को लेकर काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि यहां इस प्रकार के ऑपरेशन में किसी भी प्रकार की डॉक्टर फीस नहीं ली जाती है और प्रत्यारोपण में लगने वाले पार्ट्स का खर्चा ही मरीज को देना होता है। वहीं आयुष्मान योजना के तहत मरीज का सारा ईलाज योजना के अनुसार मुफ्त होता है और डॉक्टर निशीथ सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को ओपीडी मरीजों को देखते हैं। समाज सेवा के क्षेत्र में तत्पर अग्रोहा मेडिकल कम खर्चे में बेहतरीन ईलाज दे कर जरूरतमंदों को स्वस्थ जीवन का मार्ग दे रहा है और क्षेत्र में नए आयाम रच रहा है।

Related posts

स्वच्छ पेयजल सप्लाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

Jeewan Aadhar Editor Desk

स्थापना दिवस पर नवोदय के पूर्व छात्रों ने जरूरतमंदों को किया राशन वितरित

स्लम बस्तियों व सडक़ों पर रहने वालों को बांटे खाने के पैकेट

Jeewan Aadhar Editor Desk