मिठाई बांटकर मनाई ग्रामीणों ने खुशी
हिसार,
निकटवर्ती गांव हरिकोट में एक परिवार में कन्या के जन्म पर खुशियां मनाई गई और जलवा पूजन कार्यक्रम किया गया। इस दौरान परिवारजनों तथा ग्रामीणों में मिठाई बांटी गई। बेटी बचाओ बेटी पढाओ के संदेश को साकार करते हुए परिवारजनों के साथ ग्रामीणों ने आयोजन में हिस्सा लिया। ग्रामीण ओमप्रकाश और उनकी पत्नी पिंकी देवी के घर लडक़ी का जन्म हुआ जिसका नाम नैना रखा। लडकी के जन्म लेने की खुशी में कार्यक्रम किया गया। जिसमें सरपंच प्रतिनिधि सत्यवान और उनकी पत्नी तथा पंच डॉ मदन लाल व उनकी पत्नी ने आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में केक काटा गया और अनेक महिलाओं ने जलवा पूजन में हिस्सा लिया। इस दौरान आंगनवाडी वर्कर पिंकी देवी, आशा वर्कर सरोज देवी सहित परिवार में दादा जगदीश, दादी संतरो देवी, बुआ सुषम देवी, फूला डॉ सीताराम, ताऊ बजरंग और ताई मनीषा सहित परिवार के अन्य लोग और ग्रामीण मौजूद थे।