हिसार,
भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा द्वारा संचालित दिव्यांग पुनर्वास एवं स्वास्थ्य केंद्र, न्यू ऋषि में सिविल अस्पताल की ओर से आज कोरोना (कोविड-19) की वैक्सीन लगाई गई। यह जानकारी देते हुए केंद्र के अध्यक्ष रामनिवास अग्रवाल सी.ए. ने बताया कि केंद्र में सुबह से शाम तक 230 लोगों ने वैक्सीन ली। केंद्र के सभी सदस्यों ने भी वैक्सीन का लाभ उठाया। उन्होंने बताया कि लोगों के रुझान को देखते हुए कल 6 अप्रैल को भी प्रात: 9:30 बजे से सायंकाल 5 बजे तक वैक्सीन दी जाएगी। एक जनवरी 1976 से पहले जन्मे व्यक्ति जो 45 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के हों, उन्हें यह वैक्सीन दी जाएगी। वैक्सीन लगवाने के लिये जन साधारण को मास्क लगाकर व अपना आधार कार्ड साथ लेकर लाना है।