हिसार

दिव्यांग केंद्र में 230 लोगों ने ली वैक्सीन

हिसार,
भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा द्वारा संचालित दिव्यांग पुनर्वास एवं स्वास्थ्य केंद्र, न्यू ऋषि में सिविल अस्पताल की ओर से आज कोरोना (कोविड-19) की वैक्सीन लगाई गई। यह जानकारी देते हुए केंद्र के अध्यक्ष रामनिवास अग्रवाल सी.ए. ने बताया कि केंद्र में सुबह से शाम तक 230 लोगों ने वैक्सीन ली। केंद्र के सभी सदस्यों ने भी वैक्सीन का लाभ उठाया। उन्होंने बताया कि लोगों के रुझान को देखते हुए कल 6 अप्रैल को भी प्रात: 9:30 बजे से सायंकाल 5 बजे तक वैक्सीन दी जाएगी। एक जनवरी 1976 से पहले जन्मे व्यक्ति जो 45 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के हों, उन्हें यह वैक्सीन दी जाएगी। वैक्सीन लगवाने के लिये जन साधारण को मास्क लगाकर व अपना आधार कार्ड साथ लेकर लाना है।

Related posts

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मिला सर्वदलीय गौरक्षा मंच का प्रतिनिधिमंडल

Jeewan Aadhar Editor Desk

जिला में फसल कटाई प्रयोग, क्रॉप बुकिंग व फसल नुकसान आकलन के कार्यों को किया लॉकडाउन से मुक्त

जिस प्रकार प्रभु ने प्रहलाद पर अनुग्रह किया वैसे ही अपने हर भक्त पर करते हैं : अत्री महाराज