हिसार

एचएयू में सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारियों को लेकर दिए टिप्स

हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण निदेशालय के छात्र कल्याण (काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल) की ओर से एक ऑनलाइन व ऑफलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन एनएएचईपी प्रोग्राम के सहयोग से किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता आईएफएस डॉ. सुनील ढाका व इसी विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र ने प्रतिभागियों को संबोधित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को सिविल सेवा परीक्षा की तैयारियों बारे बारीकी से समझाते हुए टिप्स दिए। विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण निदेशक डॉ. देवेंद्र सिंह दहिया ने विद्यार्थियों को भविष्य की योजनाएं बनाने के लिए समय का उचित प्रबंधन करने के लिए प्रेरित किया। सह-निदेशक छात्र कल्याण डॉ. आरएस बेनीवाल ने प्लेसमेंट सेल की गतिविधियों से अवगत कराया। कार्यक्रम में ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से 50 विद्यार्थी शामिल हुए। इसी दौरान एक प्रश्नोत्तरी सत्र भी रखा गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र भाग लेते हुए परीक्षा संंबंधी अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया। विद्यार्थियों ने भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन करते रहने के लिए निदेशालय से आह्वान किया।

Related posts

कोरोना कहर — मजदूर पलायन

आदमपुर में धूमधाम से मनाया गया गुरुदेव का जन्मोत्सव, भजनों पर झूमे श्रद्धालु-देखें वीडियो

मेदांता में उपचाराधीन हिसार के बुजुर्ग की मौत, चिकित्सकों की रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगी वजह

Jeewan Aadhar Editor Desk