एडीसी ने वेरिफिकेशन कार्य में लगी टीम को दिए सही विवरण दर्ज करने के आदेश
फतेहाबाद,
परिवार पहचान पत्र में इंकम वेरिफिकेशन कार्य को निर्धारित समयावधि में पूरा करने के निर्देश देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. मुनीष नागपाल ने इस कार्य में सही विवरण दर्ज करने के आदेश दिए है। एडीसी ने इस कार्य में लगी हुई टीम से कहा कि वे प्रतिदिन रिपोर्ट अवश्य भेंजे। अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. नागपाल बुधवार को अपने कार्यालय में परिवार पहचान पत्र में इंकम वेरिफिकेशन कार्य से जुड़े हुए अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।
अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. मुनीष नागपाल ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को परिवार पहचान पत्र के आधार पर ही मिलेगा। इसलिए परिवार पहचान पत्र में इंकम वेरिफिकेशन कार्य को ध्यान से करें और सही विवरण ही दर्ज करें। जिला में परिवार पहचान पत्र में दर्ज पारिवारिक इनकम वेरिफिकेशन का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इंकम वेरिफिकेशन का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है, इसलिए टीम आपसी तालमेल के साथ इस कार्य को करें और निर्धारित अवधि तक पीपीपी के इंकम वेरिफिकेशन कार्य को पूरा करें। वेरिफिकेशन कार्य में किसी प्रकार की समस्या या दिक्कत आती है, तो उस बारे तुरंत अवगत करवाएं, ताकि जल्द समस्या का समाधान किया जा सके और कार्य सुचारू रूप से हो सके। एडीसी ने कहा कि इंकम वेरिफिकेशन कार्य पूरे विवेक से करें और वास्तविक जानकारी को ही दर्ज करें, ताकि भविष्य में कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं का लाभ लेने से वंचित न रहे।
एडीसी ने नागरिकों से भी आह्वान किया है कि वे परिवार पहचान पत्र में इंकम वेरिफिकेशन कार्य में टीमों का सहयोग करें तथा सही जानकारी दें। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से जरूरतमंद पात्र लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ आसानी से मिल पाएगा। पहले जहां अलग-अलग योजनाओं एवं सेवाओं के लिए नागरिकों को अलग-अलग स्थानों एवं कार्यालयों में जाकर कागजात जमा करवाने पड़ते थे। परिवार पहचान पत्र के लागू हो जाने के बाद एक ही स्थान पर सभी कार्य होंगे और बार-बार कागजात जमा करवाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। बैठक में सीएमजीजीए ज्योति यादव, डीईओ दयानंद सिहाग, डीआईओ सिकंदर, डीईईओ अनिता सिंगला, परियोजना अधिकारी मुकेश कुमार, जिला प्रबंधक सीएससी शिल्पा रानी, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।